सिमरिया : बिजली की मांग को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी भाकपा नेता बिनोद बिहारी का अनशन जारी रहा. समर्थन में सिमरिया, पत्थलगड्डा व गिद्धौर प्रखंड के ग्रामीण अनशन स्थल पर बैठे रह़े लोगों ने कहा कि जब तक उक्त तीनों प्रखंड के पावर सब स्टेशनों को चालू नहीं किया जायेगा, तब तक अनशन जारी रहेगा.
कई गांव के लोगों ने भी अनशन पर बैठने की बात कही. वहीं, दूसरी ओर अनशन कर रहे श्री पासवान की स्थिति बिगड़ने लगी. अनशन में बनवारी साव, दुलीराम दांगी, महेंद्र पांडेय, गयानाथ पांडेय, दशरथ ठाकुर, ललित राम, तुलसी सिंह, बैजनाथ सिंह, माधो सिंह, मच्छेंद्र सिंह, भुनेश्वर महतो, अरविंद सिंह, शिवनंदन साव, मेघन दांगी, अशोक साव, रघुवीर दांगी आदि उपस्थित थ़े.