Advertisement
भीषण गरमी व लू से लोग परेशान, मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ा
चतरा : जिले में इन दिनों भीषण गरमी पड़ रही है़ गर्म हवा व लू के थपेड़ों से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है़ सुबह सात बजे से ही गर्म हवा चलने लगती है़ जो देर शाम तक जारी रहता है़ अत्यधिक गरमी के कारण दिन में चौक-चौराहों पर सन्नाटा छा जाता है़ लोग घरों में दुबकने […]
चतरा : जिले में इन दिनों भीषण गरमी पड़ रही है़ गर्म हवा व लू के थपेड़ों से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है़ सुबह सात बजे से ही गर्म हवा चलने लगती है़ जो देर शाम तक जारी रहता है़ अत्यधिक गरमी के कारण दिन में चौक-चौराहों पर सन्नाटा छा जाता है़ लोग घरों में दुबकने को मजबूर है़
तीन दिन पूर्व बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयी थी़ लेकिन पुन: एक बार गरमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है़ सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया़ गरमी से निजात पाने के लिए लोग तौलिया, छाता, गमछा, कोल्ड ड्रिंक, शरबत आदि ठंडे पेयजल का सहारा ले रहे है़
सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी: अत्यधिक गरमी के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है़ हाइड्रेशन, लू, चेचक, बुखार जैसे कई बीमारी से ग्रसित लोग इलाज कराने पहुंच रहे है़ अस्पताल में प्रतिदिन लगभग दो सौ मरीजों का इलाज किया जा रहा है़
लू से दो लोगों की मौत
हंटरगंज/जोरी : प्रखंड के खरौना गांव निवासी जगदीश यादव का पुत्र मटकू यादव (36) की मौत रविवार को लू लगने से हो गयी़ उसकी मौत इलाज के दौरान गया में हो गयी़ परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह अचानक वह बेहाश होकर गिर गया़ वहीं जोरी बाजार निवासी ऋषिकेश उपाध्याय (52) की मौत रविवार की रात लू लगने से मौत हो गयी़ जोरी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement