28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

13 सीएच 4 में़- मॉडल दिखाती कस्तूरबा की छात्राएं. चतरा.कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को संगम समारोह 2015 के तहत विद्यालय स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ जिसमें कक्षा छह से आठ बैडमिंटन प्रतियोगिता मंे पहले आरती कुमारी, दसरे नीतू कुमारी व तीसरे स्थान पुनिया कुमारी रहीं. कक्षा नौ से दस […]

13 सीएच 4 में़- मॉडल दिखाती कस्तूरबा की छात्राएं. चतरा.कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को संगम समारोह 2015 के तहत विद्यालय स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ जिसमें कक्षा छह से आठ बैडमिंटन प्रतियोगिता मंे पहले आरती कुमारी, दसरे नीतू कुमारी व तीसरे स्थान पुनिया कुमारी रहीं. कक्षा नौ से दस तक में पहले सुनैना, दूसरे राजनंदनी व तीसरे स्थान स्नेहा प्रवीण रहीं़ कक्षा छह से आठ के 100 मीटर दौड़ में आरती कुमारी, मोनिसा कच्छप व ललीता बांडो, कक्षा नौ से दस में सीता बांडो, चमेली कुमारी व पूजा कश्यप ने बेहतर प्रदर्शन किया़ कक्षा छह से आठ के 400 मीटर दौड़ में अदिति कुमारी, मोनिका कश्यप, सुमन दिन्हा, कक्षा नौ से दस के 400 मीटर में दुलारी कुमारी, फुलवंती कुमारी व कविता बांडो ने बेहतर प्रदर्शन किया. विज्ञान प्रदर्शनी में फुलवंती कुमारी, नीतू कुमारी, पूजा कुमारी व चंचला कुमारी का दबदबा रहा़ इसके अलावा लोकनृत्य, शिक्षा पर आधारित नाटक, एकल गायन व पेंटिंग प्रतियोगिता हुईं़ वार्डेन फरहत जबी के नेतृत्व में प्रतियोगिता संपन्न हुई़ प्रतियोगिता के बाद सफल छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया़ निर्णायक मंडली में चतरा बीइइओ हरेंद्र शर्मा, शिक्षा दुर्गा पाठक, लूइसा तुरु, सरिता देवी, अमरदीप सिन्हा, संध्या कुमारी, विनय रजक आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें