चतरा : मत्स्य विभाग 71.21 प्रतिशत राजस्व संग्रह कर सभी विभागों में आगे रहा. विभाग ने वार्षिक लक्ष्य चार करोड़ 10 लाख में से दो करोड़ 92 लाख राजस्व वसूली की है.
बुधवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा 70 प्रतिशत राजस्व संग्रह किया गया. मापतौल विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इसके कारण विभाग के राजस्व की जानकारी नहीं मिली है.