बाबा घाट मैदान में विशाल सत्संग कार्यक्रम आयोजितगौ-हत्या पर रोक को लेकर कानून बनाने की मांग की़ फोटो ़ 24 सीएच 1 व 2 में़ चतरा. शरीर के लिए जिस तरह भोजन जरूरी है. उसी तरह सत्संग जीवन के लिए जरूरी है. लोक-परलोक, आत्मा-परमात्मा की जानकारी के लिए सत्संग जरूरी है़ उक्त बातें मंगलवार को बाबा घाट मैदान में आयोजित विशाल सत्संग कार्यक्रम में बाबा जय गुरु देव धर्मविकास संस्था उज्जैन के संत उमाकांत जी महाराज ने कही़ उन्होंने कहा कि मनुष्य का शरीर किराये की मकान की तरह है़ एक दिन उसे खाली करना ही पड़ता है़ उन्होंने कहा कि संत महात्माओं की भूमि भारत में आध्यामिकता लुप्त होता जा रहा है़ अपराध, भ्रष्टाचार, अपहरण व बालात्कार बढ़ते जा रहे है़ जिससे प्रकृति, देवी-देवता नाराज है़ उन्होंने गो माता को राष्ट्रीय पशु बनाने गो हत्या पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की मांग की़ उन्होंने कहा कि गो हत्या पर रोक लगाने के लिए देश के कई भागों में सत्संग कार्यक्रम चलाया जा रहा है़ झारखंड, उतर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र आदि राज्य के साधु-संत व सदस्यों ने भाग लिया़ बाबा जय गुरु देव संगत जिला चतरा के संरक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह गायकवाड़ व एलएन सिंह गायकवाड़ की देख-रेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ़ मौके पर चतरा जिलाध्यक्ष उमेश कुमार दांगी, सचिव आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष अखिलेश प्रजापति, रामोतार यादव, मंदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, विकास साहू, नागेंद्र सिंह, गुरु शरण महतो आदि उपस्थित थे़
सत्संग जीवन के लिए जरूरी: संत उमाकांत जी
बाबा घाट मैदान में विशाल सत्संग कार्यक्रम आयोजितगौ-हत्या पर रोक को लेकर कानून बनाने की मांग की़ फोटो ़ 24 सीएच 1 व 2 में़ चतरा. शरीर के लिए जिस तरह भोजन जरूरी है. उसी तरह सत्संग जीवन के लिए जरूरी है. लोक-परलोक, आत्मा-परमात्मा की जानकारी के लिए सत्संग जरूरी है़ उक्त बातें मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement