पत्थलगड्डा : सिंघानी गांव के 85 वर्षीय प्रसाद महतो 50 वर्षो से प्रत्येक पूर्णिमा को लेंबोइया मंदिर में पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. श्री महतो पूर्णिमा के दिन घर से प्रसाद व डमरू बजाते सिंघानी से लेंबोइया मंदिर पैदल पहुंचते हैं.
श्री महतो ने कहा कि मनोकामना माता की कृपा से पूर्ण हुई थी. इसके कारण वह प्रत्येक पूर्णिमा को लेंबोइया मंदिर व प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर जाकर पूजा करते हैं. ज्ञात हो कि श्री महतो सिंघानी गांव में शिव मंदिर का निर्माण भी कराया था.