टंडवा. आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर जाने वाले वाहनों से लगातार हो रहे हादसे को लेकर प्रशासन चिंतित है़ इसको लेकर पुलिस अनुमंडल कार्यालय में पुलिस-प्रशासन, सीसीएल अधिकारी व ट्रांसपोर्टरों की बैठक हुई़ बैठक में हादसे की वजह से उत्पन्न विधि-व्यवस्था की समस्या पर विचार-विमर्श किया गया़ घटना पर रोक लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर, चालकों को स्पीड नियंत्रण की हिदायत देने, पब्लिक को जागरूक करने व यातायात नियमों का पालन कराने पर चर्चा हुई.
एसडीओ ने बताया कि जिन ट्रक व हाइवा से दुर्घटना होगी, उन्हें काली सूची में डाला जायेगा़ एबुंलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश सीसीएल को दिया गया है़ इसके अलावा सीसीएल अधिकारी व ट्रांसपोर्टर को कोल परियोजना से कोयला लेकर जाने वाले ट्रक-हाइवा मालिक व ड्राइवर की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया.
आठ जनवरी को टंडवा थाना में बैठक होगी़ इसमें सीसीएल के अधिकारी व गणमान्य लोग शामिल रहेंगे़ मौके पर मगध आम्रपाली कोल परियोजना के जीएम एके ठाकुर, सीओ दिलीप कुमार, थाना प्रभारी घनश्याम साव, पीओ केके सिन्हा, मैनेजर संजय कुमार, एसटी घोष, चंद्रकिशोर राम, अब्दुल सुभान आदि थे़ अध्यक्षता एसडीपीओ अखिलेश वी वरियर ने की व संचालन एसडीओ सुधीर बाड़ा ने किया़