चतरा. मौसम में अचानक आये बदलाव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है़ ठंड भी बढ़ गयी है़ दिन भर रुक -रुक कर बूंदा-बांदी होती रही़ हल्की बारिश के कारण लोग घरों में दुबके रहे़ खराब मौसम के कारण रिक्शा-ठेला चालक व दैनिक मजदूर घर से नहीं निकल पा रहे है़ं.
चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा़ सदर प्रखंड के साथ-साथ सिमरिया, लावालौंग, टंडवा, पत्थलगड्डा, इटखोरी, मयूरहंड, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, प्रतापपुर व कुं दा में आये बदलाव के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है़ घने कोहरे के कारण सबसे अधिक नुकसान फसलों को हो रहा है़ गिद्धौर. मौसम में आये बदलाव व दो दिन से हो रही बूंदा-बांदी ने ईंट भट्ठा मालिकों की मुश्किलें बढ़ा दी है़ कई भट्ठा मालिक ईंट पथाई का काम पूरा कर चुके हैं.
कइयों का काम जोरों पर चल रहा है़ अगर भारी बारिश हुई, तो इन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है़ ऐसे में ईंट भट्ठा मालिकों की चिंता बढ़ गयी है. इधर, किसानों को रबी फसल खराब होने की चिंता सता रही है.