फोटो ़ चतरा से जयप्रकाश भोक्ता ने सत्यानंद भोक्ता को हरायासिमरिया से गणेश गंझू ने सुजीत भारती को कराया चतरा. मतों की गिनती मंगलवार की सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट से शुरू हुई. चतरा विधानसभा के एक पोस्टल बैलेट की गिनती में भाजपा के पक्ष में पहला रुझान आया़ इसके बाद भाजपा लगातार सभी राउंड में बढ़त बनाये रखी़ भाजपा के जयप्रकाश भोक्ता अपने प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ते आगे निकलते गये़ श्री भोक्ता ने 20, 575 वोट से जीत दर्ज की़ दूसरे स्थान पर जेवीएम के सत्यानंद भोक्त रहे़ मतों की गिनती में दूसरे नंबर के लिए जेवीएम के सत्यानंद भोक्ता व राजद के जनार्दन पासवान आगे-पीछे होते रहे़ चतरा से भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश भोक्ता यहां के मतदाताओं के दिल जीतने में सफल रहे़ दल बदलने का कोई असर नहीं दिखा़ पूर्व विधायक स्व महेंद्र सिंह भोक्ता का पुत्र होने का भी लाभ उन्हें मिला़ जयप्रकाश 2009 में सिमरिया से जेवीएम से चुनाव जीते थे़ कुछ माह पूर्व पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे़ टिकट लेने में भी सत्यानंद भोक्ता को पीछे छोड़ा़ दूसरी ओर सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से जीवीएम ने अपनी सीट को बरकरार रखा़ यहां जेवीएम के गणेश गंझू ने भाजपा के सुजीत भारती को 15,640 मतों से पराजित किया़ गणेश मतों की गिनती में हमेशा आगे रहे़ 17, 18 व 19वें राउंड की गिनती में भाजपा के सुजीत भारती को काफी पीछे छोड़ा. टंडवा प्रखंड की गिनती प्रारंभ होते हुए गणेश की जीत सुनिश्चित हो गयी़ सिमरिया में मोदी लहर नहीं दिखा़ टंडवा के आम्रपाली का मुद्दा गणेश के लिए काफी सार्थक सिद्ध हुआ़ बेरोजगार युवकों ने रोजगार के लिए गणेश के पक्ष में मतदान किया़
मतों की गिनती मंे हमेशा आगे रहे जयप्रकाश व गणेश
फोटो ़ चतरा से जयप्रकाश भोक्ता ने सत्यानंद भोक्ता को हरायासिमरिया से गणेश गंझू ने सुजीत भारती को कराया चतरा. मतों की गिनती मंगलवार की सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट से शुरू हुई. चतरा विधानसभा के एक पोस्टल बैलेट की गिनती में भाजपा के पक्ष में पहला रुझान आया़ इसके बाद भाजपा लगातार सभी राउंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement