Advertisement
युवाओं ने दिखाये करतब
सिमरिया : प्रखंड में रविवार को चेहल्लुम के मौके पर विभिन्न क्लबों की ओर से मातमी जुलूस निकाला गया. झांकी भी निकाली गयी. जुलूस में शामिल युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. इस मौके पर अंसार क्लब फतहा, रोशन क्लब सबानो, लिपदा व बन्हे क्लब की ओर से जुलूस निकाला गया़ जुलूस के दौरान युवाओं ने […]
सिमरिया : प्रखंड में रविवार को चेहल्लुम के मौके पर विभिन्न क्लबों की ओर से मातमी जुलूस निकाला गया. झांकी भी निकाली गयी. जुलूस में शामिल युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. इस मौके पर अंसार क्लब फतहा, रोशन क्लब सबानो, लिपदा व बन्हे क्लब की ओर से जुलूस निकाला गया़ जुलूस के दौरान युवाओं ने लाठी, तलवार आदि से करतब दिखाये.
करतब देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.निशान व फाटक आकर्षण का केंद्र रह़े इस दौरान या अली, या हुसैन के नारे लगाये जा रहे थे. इस मौके पर बाजार टांड़ में मेले का आयोजन किया गया़ मेले में बच्चों व महिलाओं ने जम कर खरीदारी की़ इस मौके पर अकीदतमंदों ने नयाज और फतेहा अदा की़ लोगों ने क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement