जावा दोहर जानेवाले पथ स्थित गोरे जमुआ के पास से बरामद
50 मीटर तार व 50 किलो का विस्फोटक भी जब्त
कुंदा (चतरा) : पुलिस ने बुधवार को गोरे जमुआ के समीप तीन सिलिंडर बम बरामद किया है. साथ ही 50 मीटर तार व 50 किलो विस्फोटक भी जब्त किया गया है. बरामद सिलिंडर बम में से एक 12 किलो और दो 10-10 किलो का है.
माओवादियों ने उक्त बम जावा दोहर जानेवाली सड़क में लगाया था. मौके पर 12 किलो के सिलिंडर बम को निष्क्रिय कर दिया गया है. एएसपी (अभियान) पीआर मिश्र के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान बम बरामद किया गया. अभियान में सीआरपीएफ के कमांडेंट विजय कुमार वर्मा, सहायक कमांडेंट खिरोध घोष, इंस्पेक्टर आरडी यादव व थाना प्रभारी रामोतार राम शामिल थ़े.