सिमरिया : मौसम की बेरुखी से किसान काफी चिंतित है़ आद्रा नक्षत्र में जम कर बारिश हुई़ लेकिन एक सप्ताह से बारिश नहीं होने से खेतों में लगे बिचड़े पीला पड़ने लगे है़ खेतों में दरार पड़ना शुरू हो गया है़.
किसान महंगे दर पर धान बीज की खरीदारी की थी.ऐसे में समय पर बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता और बढ़ गयी है़ आये दिन आसमान में काले बादल देख किसानों के चेहरों पर खुशी आती है, लेकिन बारिश नहीं होने से उदासी छा जाती है़ यहां के किसान पूरी तरह बारिश पर आश्रित है़ प्रखंड के बन्हे, एदला समेत कई गांवों के किसान वैकल्पिक व्यवस्था कर तालाब से पटवन कर धान की रोपनी शुरू कर दी है़ किसानों का कहना है कि सावन माह में बारिश नहीं हुई तो अकाल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है़