30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हो रही है बचत की प्रवृत्ति

प्रखंड की कई पंचायतों में माइक्रो बैंक सिस्टम लागू धर्मेद्र कुमार सिमरिया : प्रखंड के कई पंचायतों में माइक्रो बैंक खोला गया है़ इस बैंक के खुलने से गरीब तबके के लोग खाता खुला कर बचत कर रहे है़ं बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था लोक प्ररेणा केंद्र व हाईटेक कंपनी हजारीबाग के […]

प्रखंड की कई पंचायतों में माइक्रो बैंक सिस्टम लागू

धर्मेद्र कुमार

सिमरिया : प्रखंड के कई पंचायतों में माइक्रो बैंक खोला गया है़ इस बैंक के खुलने से गरीब तबके के लोग खाता खुला कर बचत कर रहे है़ं बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था लोक प्ररेणा केंद्र व हाईटेक कंपनी हजारीबाग के माध्यम से पंचायतों में माइक्रो बैंक खोला जा रहा है़ प्रखंड के करीब सात हजार लोगों ने इस बैंक में खाता खुला कर लेने-देन प्रारंभ किया है़ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में धीरे-धीरे बचत करने की प्रवृति बढ़ रही है़ महिलाएं व किसान समय पर पैसे की निकासी कर खेती कर आत्म निर्भर बन रहे है़.

कहां-कहा खुला है बैंक

प्रखंड के जबडा, कसारी, जिरवाखुर्द, बगरा, बानासाडी, डाडी, एदला, सबनो व बनहे पंचायत में माइक्रो बैंक खोला गया है़ एदला में मशीन में गडबड़ी के कारण मुखिया शकुंतला देवी ने वैकल्पिक व्यवस्था की़ जबडा में सबसे अधिक 3200 खाते खोले गये हैं. इसके अलावे कसारी में 500, जिरवाखुर्द में 147, बगरा में 200 खाते खोले गये है़. जबडा में वृद्धा पेंशन व इंदिरा आवास का भी भुगतान किया जा रहा है़

क्या कहते हैं खाताधारी

कसारी के खाताधारी लालजी तुरी ने कहा कि गांव में बैंक खुलने से पैसे जमा करने व निकासी करने में काफी आसानी होती है़ पहले 20 किमी सिमरिया जाकर बैंक से कारोबार करना पडता था़ समुंद्री देवी ने कहा कि घर का कामकाज निपटा कर बैंक जाकर पैसे की जमा व निकासी करते है़ं

क्या कहती हैं मुखिया

जबडा की मुखिया पूनम राम ने कहा कि लोगों में बैंक के प्रति जागरूकता बढ़ी है़ लोग पैसे की बचत करने लगे है़. यहां वृद्धा पेंशन का भुगतान होने से लोगों को काफी राहत मिल रही है़ बगरा की मुखिया सरोज गंझू ने कहा कि बगरा में माइक्रो बैंक खुलने से ग्रामीण महिलाओं को काफी सुविधा हो रही है़.

क्या कहते हैं संस्था संचालक

लोक प्रेरणा केंद्र के संचालक फिलमन बाखला ने बताया कि इस बैंक में आसानी व सरल माध्यम से पैसे की जमा व निकासी की जाती है़ दस हजार रुपये तक की निकासी की जाती है़, साथ ही ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें