28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने मारवाड़ी मुहल्ला में की फायरिंग

चतरा : शहर के मारवाड़ी मुहल्ला में आनंद जायसवाल के घर पर मंगलवार की रात अपराधियों ने फायरिंग की. बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधी आनंद जायसवाल के घर पर फायरिंग करते हुए निकल गये. गोली चलने की आवाज सुनते ही मुहल्ले में भगदड़ मच गयी. जब तक लोग मामला समझ पाते अपराधी फरार […]

चतरा : शहर के मारवाड़ी मुहल्ला में आनंद जायसवाल के घर पर मंगलवार की रात अपराधियों ने फायरिंग की. बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधी आनंद जायसवाल के घर पर फायरिंग करते हुए निकल गये. गोली चलने की आवाज सुनते ही मुहल्ले में भगदड़ मच गयी. जब तक लोग मामला समझ पाते अपराधी फरार हो चुके थे. लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी है. सूचना पाकर एसडीपीओ ज्ञान रंजन व थाना प्रभारी रामअवध सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. घटनास्थल से पुलिस ने पांच खोखा बरामद किया है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

शहर के लोग बुधवार को एसपी से मिले. लोगों ने शहर में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है. शहर में इस तरह की यह तीसरी घटना है. शहरवासियों का कहना है कि पुलिस मुस्तैद रहती, तो अपराधी पकड़े जाते. शहर के बीचों बीच फायरिंग कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. गोली चलने की घटना से शहर में सन्नाटा पसर गया. रोजेदार आम दिनों की तरह खरीदारी करने बाजार निकले थे, तभी गोलीबारी की घटना हो गयी. आनन-फानन में सभी अपने घर लौट गये. देखते ही देखते शहर में सन्नाटा पसर गया. घटना के दूसरे दिन चौक-चौराहों पर शहर में गोली चलने को लेकर चर्चा होती रही.
कुछ लोगों ने ईमानदार एसपी को बदनाम करने का षड्यंत्र बताया, तो किसी ने पुलिस असफलता, तो कुछ ने पीसीआर वाहन, टाइगर मोबाइल के सक्रिय नहीं होने की बात कही. मालूम हो कि दो माह के अंदर अपराधियों ने तीसरी बार ऐसी घटना को अंजाम दिया है. पहली घटना में बीएसएनएल टावर के पास शांति निकेतन के प्राचार्य पर गोली चलायी गयी थी. दूसरी घटना में दीभा मुहल्ला में डाबर एजेंसी के मालिक के घर पर गोली चला कर दहशत फैलायी. हालांकि पुलिस कुछ लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें