27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और नारी सम्मान का दिया संदेश

दीप यज्ञ में 1000 दीपक जला कर की गयी आरती तीन हजार लोग एक साथ हवन में हुए शामिल हुए चार दिनों तक गायत्री मंत्र से गूंजता रहा मंदिर इटखोरी : तीन धर्मों का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय श्रद्धा संवर्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह विराट पुस्तक मेला शुक्रवार […]

दीप यज्ञ में 1000 दीपक जला कर की गयी आरती
तीन हजार लोग एक साथ हवन में हुए शामिल हुए
चार दिनों तक गायत्री मंत्र से गूंजता रहा मंदिर
इटखोरी : तीन धर्मों का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय श्रद्धा संवर्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह विराट पुस्तक मेला शुक्रवार को दीप यज्ञ, महाआरती, पूर्णाहुति, हवन व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ. समापन समारोह में आचार्य संदीप पांडेय ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व नारी के सम्मान का संदेश दिया.
समापन के मौके पर तीन हजार लोग एक साथ हवन में शामिल हुए. पूरा मंदिर परिसर चार दिन तक गायत्री मंत्र से गूंजता रहा. भजन मंडलियों ने भक्तों को भजन प्रस्तुत कर खूब झुमाया. समापन के पूर्व संध्या पर दीप यज्ञ किया गया, जिसमें 1000 से अधिक दीपक जला आरती की गयी.
कई संस्कार हुआ: चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ में कई तरह के संस्कार समारोह हुए, जिनमें मुंडन संस्कार 18, विद्यारंभ 17, दीक्षा 28, जन्मदिवस तीन व जनेऊ संस्कार 12 लोगों को दिलाया गया.
सम्मानित किया गया: अपना भारत विकास संस्था ने संदीप पांडेय व उनके सहयोगी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. संदीप पांडेय ने भी महायज्ञ की सफलता पर आयोजन समिति के सदस्यों को तिलक लगा कर सम्मानित किया. समापन के बाद खीर व पुरी का प्रसाद वितरण किया गया. आयोजन समिति गायत्री परिवार के सदस्यों ने यज्ञ की सफलता पर सभी का आभार जताया.
मनुष्य जब मानव धर्म को भूल जाता है, तब होने लगता है विनाश: संदीप
शांतिकुंज हरिद्वार से आये प्रवचनकर्ता संदीप पांडेय ने कहा कि मनुष्य जब मानव धर्म भूल जाता है, तब विनाश होने लगता है. जीवन में जब उपलब्धि हासिल हो, तो विनम्र हो जाना चाहिए. जिस संसार को भगवान ने बनाया है, उसे बिगाड़ने का अधिकार किसी को नहीं है.
उन्होंने कहा कि भगवान की पूजा करनेवाले बहुत होते है, लेकिन भगवान को सम्मान देनेवाले कम होते है. भक्त वहीं होता है, जो भगवान का सम्मान करता है. कहा की गायत्री मंत्र वह ताबीज है, जो सभी कष्टों को दूर करता है. आचार्य ने कहा की जिस परिवार व समाज में नारी का सम्मान नहीं होता है, वहां लक्ष्मी का निवास नहीं होता है. उन्होंने बेटी बचाओ, भ्रूण हत्या पर रोक लगाने व दहेज प्रथा पर रोक लगाने का संदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें