21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई स्कूलों में मध्याह्न् भोजन बंद

इटखोरी : इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड के लगभग 50 स्क ूलों में मध्याह्न् भोजन बंद है़. कही चावल के अभाव में, कही राशि के अभाव में, तो कहीं अध्यक्ष-सचिव के बीच विवाद के कारण एमडीएम बंद है़ विद्यार्थियों को भूखे रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है़ जिन स्कूलों में एमडीएम बंद है, उनमें बेलहरी, बकचो, […]

इटखोरी : इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड के लगभग 50 स्क ूलों में मध्याह्न् भोजन बंद है़. कही चावल के अभाव में, कही राशि के अभाव में, तो कहीं अध्यक्ष-सचिव के बीच विवाद के कारण एमडीएम बंद है़ विद्यार्थियों को भूखे रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है़ जिन स्कूलों में एमडीएम बंद है, उनमें बेलहरी, बकचो, पचमो, जगदीशपुर, बंथु, शहरजाम, नीचे टोला, बमनडीहा, गुल्ली, मलकपुर, खरैंदा, लोहरा, पृथ्वीपुर, चुचुटांट, गजनाहा, केवला, सिरमतपुर, बेलगडा, कोनी आदि शामिल है़ हलमता में अध्यक्ष की मृत्यु के कारण एमडीएम बंद है़.

क्या कहते है बीइइओ

बीइइओ रविंद्र नाथ दत्ता ने कहा कि चावल व राशि शीघ्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था करायी जा रही है़ जिन विद्यालयों में चावल उपलब्ध है़ उन्हें एमडीएम चालू करने का निर्देश दिया गया है़ आदेश का पालन नहीं करने पर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें