कुंदा: वन विभाग पोस्ता नष्ट करो छापामारी अभियान चला रहा है. इस अभियान से पोस्ता की खेती करनेवालों पर हड़कंप मच गया है. वन विभाग ने अबतक एक दर्जन से अधिक गांव व जंगलों में छापामारी अभियान चलाया है. इस दौरान तीन पंप सेट व एक ट्रैक्टर जब्त किया जा चुका है.
बारियातू, पिंजनी, गारो, नवादा, सिंदरी व कोयता में छापेमारी की जा चुकी है. नवादा गांव से पोस्ता खेती के लिए लगाये गये दो पंप सेट च दो सौ फीट फीता बरामद किया है. वनपाल बालेश्वर राम ने बताया कि जंगल में पोस्ता की खेती की तैयार की जा रही थी.
वन विभाग की टीम को देखते ही माफिया भाग निकले. अभियान का नेतृत्व रेंजर रामजी सिंह कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पोस्ता की खेती करनेवाले बख्शे नहीं जायेंगे. जितनी मेहनत लोग पोस्ता की खेती करने में कर रहे हैं, उससे कम मेहनत में रबी फसल, साग सब्जी उगा कर जीविकोपार्जन कर सकते हैं. पोस्ता की खेती से खेतों की उर्वरक शक्ति समाप्त हो जाती है. यह बात किसान नहीं समझ पा रहे हैं. जंगल में पोस्ता की खेती करते पकड़े जाने पर जेल भेजा जायेगा.