प्रेस कांफ्रेंस. एसपी ने किया 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले का उदभेदन
Advertisement
यौनाचार के बाद की गयी थी हत्या
प्रेस कांफ्रेंस. एसपी ने किया 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले का उदभेदन चतरा : अंसार नगर निवासी मो उमर के पुत्र मो हस्सान(10 वर्ष) की हत्या का उदभेदन शुक्रवार को किया गया. हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह खुलासा एसपी अंजनी कुमार झा ने सदर थाना में आयोजित संवाददाता […]
चतरा : अंसार नगर निवासी मो उमर के पुत्र मो हस्सान(10 वर्ष) की हत्या का उदभेदन शुक्रवार को किया गया. हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह खुलासा एसपी अंजनी कुमार झा ने सदर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मो इमरान, मो वारिश व मो सोहेब उर्फ राजा शामिल थे.
उक्त तीनों ने बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के बाद उसे कुआं में ढकेल दिया था. डूबने से बच्चे की मौत हो गयी. मो इमरान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जानकारी के अनुसार घटना के दिन मो हस्सान अपने घर के पास खेल रहा था. इसी क्रम में इमरान उसे साइकिल पर बैठा कर ले जा रहा था. अंसार नगर मोहल्ला के मो इमरान के भाई ने कहा कि मोटू को बैठा कर कहां ले जा रहे हो. साइकिल पंक्चर हो जायेगी. इस पर उसे साइकिल से उतार दिया.
साइकिल से उतरते ही मो वारिस ने बच्चे को अपने पास बुलाया. इस बीच मो इमरान अपनी साइकिल से बालाजी मेडिकल दुकान अव्वल मोहल्ला ड्यूटी करने चला गया. मो वारिस और बच्चा फातमा के घर के बाहर बैठे हुए थे. इस बीच मो सोहेब उर्फ राजा अपनी बाइक से आया और वहां बैठ कर बातचीत करने लगा. बातचीत के क्रम में चौमिन-चिल्ली खाने की बात कहने लगा. इस पर वारिस व सोहेब बच्चे को बाइक पर बैठा कर ले गया. रास्ते में चौमिन-चिल्ली, ठंडा व शराब खरीद कर अव्वल मोहल्ला स्थित बालाजी मेडिकल दुकान पर मो इमरान के पास ले गया. एसपी ने बताया कि तीनों बच्चे को लेकर कठौतियां मंदिर के पीछे सुनसान जगह ले गये. इसके बाद बाइक खड़ी कर चौमिन-चिल्ली खाने लगे. शराब का भी सेवन किया. तीनों ने बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. एसपी ने बताया कि पोक्साे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. अभियुक्तों को कड़ी सजा दी जायेगी. मृतक परिजन को डीएलएस के तहत मुआवजा दिया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ ज्ञान रंजन, थाना प्रभारी रामअवध सिंह, राजधन सिंह, जयकांत पांडेय उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement