पोर्टल व एप से भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश : डीसी
आम जनता को मिलेगी सरकारी योजना की सही जानकारी
सरकारी कार्य में उपयोग होनेवाले वस्तु का ऑनलाइन खरीदारी होगी
चतरा : सरकारी योजनाओं में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है. सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पोर्टल लांच किया गया है. यह जानकारी गुरुवार को विकास भवन के सभा कक्ष में उपायुक्त संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता में दी.
उपायुक्त ने बताया कि जिले में संचालित किसी भी विभाग की योजना की विस्तृत भौतिक व वित्तीय जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं. यदि पोर्टल पर दी गयी जानकारी गलत, भ्रामक व सही नहीं हो, तो आम जनता द्वारा उक्त पोर्टल पर सही जानकारी दी जा सकती हैं. उपायुक्त ने बताया कि आम जनता तक जिले के विकास की जानकारी व उनके फीड बैक के लिए इस पोर्टल का मोबाइल एप भी तैयार किया गया है. उसे जल्द जिले के कार्यालय के वेबसाइड पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ई रिक्यूजेशन सिस्टम, ई डिस्पैच सिस्टम व आइएसओ सर्टिफिकेशन क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम एप बनाया गया है.
जिला स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन कर पदाधिकारी व कर्मचारियों को एप की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया की पोर्टल के माध्यम से सरकारी कार्य में उपयोग होने वाली किसी वस्तु की खरीदारी ऑनलाइन होगी. साथ ही नयी व पुरानी वस्तुओं का विवरण को ऑनलाइन दर्ज किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि इस एप से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. ऑफिस के कुछ जरूरी बातों को इससे अलग रखा गया है. मौके पर डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.