गांधीनगर. चार नंबर रथ मंदिर के समीप जगन्नाथ अखाड़ा के तत्वाधान में गुरुवार देर शाम अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीसीएल बीएंडके एरिया के जीएम के रामाकृष्णन, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य टीनू सिंह, पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष, भाजपा नेता प्रकाश सिंह, समाजसेवी डॉ उषा सिंह, मुखिया पुष्पा देवी, आरती कुमारी, आजसू नेता संतोष महतो आदि ने किया. बजरंग अखाड़ा की झांकी का थीम था समाप्त हो रहे जंगल और जमीन को बचाना. जगन्नाथ अखाड़ा की ओर से “शिव तांडव भक्त महाकाल का ” झांकी निकाली गयी. जगन्नाथ अखाड़ा ने “व्यवस्था परिवर्तन “, नवरत्न अखाड़ा ने “पूजा कमेटी जिंदाबाद ” और बहादुर अखाड़ा ने “किन्नरों का इतिहास ” नाटिका का मंचन किया. अखाड़ा प्रतियोगिता में प्रथम नवरत्न अखाड़ा (3220 अंक), द्वितीय रामचंद्र अखाड़ा (3150 अंक) तथा तृतीय संघर्ष अखाड़ा (3095 अंक) रहे. अखाड़ा प्रमुखों को शील्ड और इसके खिलाड़ियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. मेजबान जगन्नाथ अखाड़ा, गांधी अखाड़ा बहादुर अखाड़ा तथा बजरंग अखाड़ा के भी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार मिला. निर्णायक की भूमिका में मोहनलाल रात्रे, हरिश्चंद्र रजक, संजय हरि, देव कुमार, दिलीप निषाद, हीरामन दास, दीपक महतो आदि थे. उद्घोषक की भूमिका में देव कुमार चौहान तथा सूरज रजक थे. मौके पर पंसस रूमा देवी, दीपक कुमार गोप, श्रमिक प्रतिनिधि वरुण सिंह, आफताब आलम खान, रामकिंकर पांडे, वुचू सिंह, भारती देवी, कृष्णा महतो, वीरू हरि, वासुदेव महतो, सनत कुमार, मुन्ना सिंह, कौशल कुमार, भगत बारीक, महेंद्र तांती, प्रताप छत्तर, निमत्ति कुमार, शरद कुमार, सत्येंद्र कुमार, मधु कनेर, उपेंद्र, अमित, राजन, विध्न तांती, गुप्ता गिरी, अभय बारीक, विकास कुमार, सोनू महतो, श्याम कुमार, करुणा तांती, बलराम तांती, चमन ताती सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अखाड़ा प्रतियोगिता का विजेता बना नवरत्न
अखाड़ा प्रतियोगिता का विजेता बना नवरत्न
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement