30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas 2022: क्रिसमस के रंग में रंगा बोकारो, स्कूल सहित जगह-जगह हो रहे कार्यक्रम का आयोजन

Christmas 2022: बोकारो में क्रिसमस को लेकर जगह-जगह तैयारी चल रही है. स्कूल सहित जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही क्रिसमस को लेकर दुकानें व बाजार सजकर तैयार हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रहे हैं

Bokaro News: बोकारो क्रिसमस के रंग में रंगा नजर आने लगा है. 25 को प्रभु यीशु का जन्मदिन मनेगा. सेक्टर चार स्थित सिटी चर्च व संत मेरी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जायेगी. इधर, क्रिसमस को लेकर दुकानें व बाजार सजकर तैयार हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. सांता क्लाज, क्रिसमस ट्री, स्टार समेत अन्य तोहफे बिक रहे है. इनकी खरीदारी भी शुरू हो गयी है. उधर, स्कूल सहित जगह-जगह क्रिसमस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. प्रभु यीशु की जन्मस्थली चरनी का निर्माण व रंग-रोगन का काम अंतिम चरण में है. चर्च सहित मसीही समुदाय के घर-घर में सतरंगी रोशनी की व्यवस्था भी की जा रही है.

डीएवी-6 में कक्षा एलकेजी से द्वितीय तक के छात्र-छात्रों के लिए क्रिसमस चित्रकला प्रतियोगिता मंगलवार को हुई. लगभग 200 बच्चों ने विभिन्न रंगों से सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री, प्रकृति का चित्र बनाया. प्राचार्य एसके मिश्र ने बच्चों को खुशियों का पर्व क्रिसमस के बारे में बताया. बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की. अराधना, भावना घाले, नीलम झा, सोनिया, झूमा चक्रवर्ती, कुमार समरेश, श्याम भूषण श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित थे. बच्चों में शायना, प्रींस, ओजस, काव्या, सक्षम, संकेत, देवाशीष, चित्राक्षी, वाणी, लक्ष्य, श्रेया, शताक्षी, कोमल, वीराज, सुमन, शान्वी, आव्या, रचित, रूद्र, अद्रिज, अर्पण, अमन आदि शामिल थे.

Also Read: DPS बोकारो के प्राचार्य AS गंगवार ने झारखंड का बढ़ाया मान, अमीषा पटेल से बैंकॉक में मिला सम्मान
कार्यक्रम में मंचासीन ज्योर्तिमयी डे राणा व अन्य

आशालता सेक्टर पांच में क्रिसमस पर कार्यक्रम का आयोजन सोशल एक्टिविस्ट ज्योर्तिमयी डे राणा की ओर से किया गया. श्रीमती राणा ने कहा : प्रभु यीशु सभी मानवों के प्रेरणा दायक हैं. क्रिसमस ईसाई धर्म के लोगों का सबसे प्रमुख त्योहार है, जिसे हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है. 24 दिसंबर से ही क्रिसमस की धूमधाम शुरू हो जाती है. श्रीमती राणा ने सभी शिक्षको व बच्चों को केक भी प्रदान किया. कार्यक्रम में आशालता के सभी शिक्षक व स्टूडेंट्स उपस्थित थे. आशालता परिवार की ओर से श्रीमती राणा के प्रति आभार जताया गया. मौके पर वीएस जयसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें