23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल में भी लागू हो इंप्लाई वेडिंग गिफ्ट स्कीम

Bokaro News : बीएसएल अनधिशासी कर्मचारी संघ बीएकेएस ने कार्यकारी निदेशक एचआर को लिखा पत्र, भिलाई स्टील प्लांट ने कर्मियों व अधिकारियों के विवाह पर शुरू की है स्कीम, अधिकारियों को सेलम स्टील डिनर सेट-आनंदम संग्रह व कर्मियों को सेलम स्टील डिनर सेट-शुभ शगुन

बोकारो, भिलाई स्टील प्लांट ने कर्मियों व अधिकारियों के विवाह पर ‘इंप्लाई वेडिंग गिफ्ट स्कीम’ शुरू की है. इससे संबंधित सर्कुलर भी बीएसपी प्रबंधन ने जारी कर दिया है. अधिकारियों के लिये सेलम स्टील डिनर सेट-आनंदम संग्रह व कर्मियों के लिए सेलम स्टील डिनर सेट-शुभ शगुन दिया जायेगा. वहीं बीएसएल अनधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) ने गुरुवार को कार्यकारी निदेशक-मानव संसाधन विभाग को पत्र लिखकर बीएसएल कर्मियों के लिए भिलाई की ओर से शुरू की गयी उपहार योजना को लागू करने की मांग की है. कहा है कि कर्मियों को सेलम स्टील का शुभ शगुन बर्तन सेट दिया जाय.

कर्मियों व परिवारों में कंपनी के प्रति अपनत्व की भावना होगी जागृत

बीएकेएस ने सुझाव दिया है कि नवविवाहित कर्मचारियों को विवाह के बाद विवाहित कर्मियों को उनकी वैवाहिक वर्षगांठ पर व अविवाहित को उनके जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उपहार दिया जाय. इससे कर्मियों व उनके परिवारों में कंपनी के प्रति अपनत्व की भावना जागृत होगी. बता दें कि भिलाई प्रबंधन ने वहां कार्यरत सभी अविवाहित कर्मचारियों को विवाह के बाद सेलम स्टील का बर्तन सेट उपहार के रूप में देने का निर्णय लिया है. इससे नवविवाहित कर्मचारियों में प्रबंधन के प्रति सकारात्मक भावना उत्पन्न हुई है. लेकिन, विवाहित व अविवाहित कर्मी प्रबंधन के प्रति निराशा महसूस कर रहे हैं.

कंपनी पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नहीं

पड़ेगा

बीएकेएस ने कहा है कि सेलम स्टील सेल की एक इकाई है. बर्तन सेट की लागत मूल्य पर ही खर्च होती है, इसलिए कंपनी पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा. इसे बीएसएल में भी लागू किया जाना चाहिये. वहीं बीएकेएस, बोकारो के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से केवल नवविवाहित कर्मचारियों को शुभ शगुन बर्तन सेट देना एक आंशिक रूप से स्वागत योग्य कदम है. प्रबंधन को सभी कर्मियों के लिए एक समान उपहार नीति बनानी चाहिए, ताकि विवाहित, अविवाहित, विधुर, विधवा व तलाकशुदा सभी को इसका लाभ मिल सके. वहीं बोसा के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने बीएसएल अधिकारियों को भी सेलम स्टील डिनर सेट-आनंदम संग्रह देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel