बोकारो : महिला थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए रविवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में एक ह्वाट्सएप ग्रुप के एडमिन निर्मल महाराज को अभियुक्त बनाया है. थाना प्रभारी के अनुसार, निर्मल महाराज कई ह्वाट्सएप ग्रुप का एडमिन है.
जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य द्वारा एक ह्वाट्सएप ग्रुप का संचालन किया जाता है. उक्त ग्रुप में निर्मल महाराज भी सदस्य हैं. गत दिनों निर्मल महाराज ने उक्त ग्रुप में थानेदार के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी की. थानेदार के अनुसार ग्रुप में उनके खिलाफ अपमान जनक बात लिखने के बाद निर्मल महाराज थाना आये. थाना में आकर निर्मल महाराज ने थानेदार को बरबाद करने की धमकी देकर प्रति माह दस हजार की मांग की.