प्रथम दृष्ट्या मामला जमीन विवाद का : एसपी
Advertisement
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में दो डेटोनेटर मिलने से दहशत
प्रथम दृष्ट्या मामला जमीन विवाद का : एसपी बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थानांतर्गत जारंगडीह स्थित दुर्गा मंडप के समीप की दुकान से डेटोनटर की बरामदगी हुई है. इस बरामदगी से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है़ घटना रविवार सुबह की है़ राज टेलिकॉम नामक मोबाइल की दुकान के मालिक अनिल बर्णवाल सुबह पांच […]
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थानांतर्गत जारंगडीह स्थित दुर्गा मंडप के समीप की दुकान से डेटोनटर की बरामदगी हुई है. इस बरामदगी से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है़ घटना रविवार सुबह की है़ राज टेलिकॉम नामक मोबाइल की दुकान के मालिक अनिल बर्णवाल सुबह पांच बजे घर से बाहर निकले तो अपनी दुकान के शटर में एक डेटोनेटर डाला हुआ पाया. विस्फोटक बरामदगी की सूचना के बाद बोकारो एसपी वाइएस रमेश लगभग साढ़े नौ बजे घटनास्थल पहुंच गये.
शटर से परियोजना तक बिछा था तार : अनिल ने पाया कि शटर से निकला डेटोनेटर को बिजली के तार से जोड़ कर कुछ दूर आगे एक नीम पेड़ के समीप तक ले जाया गया था. नीम पेड़ के समीप भी एक डेटोनेटर लगा था और इससे तार जुड़ा था. तार जारंगडीह परियोजना कार्यालय से आगे तक ले जाकर छोड़ दिया गया था.
विस्फोटक देखने के बाद उन्होंने इसकी सूचना बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर सह थानेदार राजेश कुजूर को दी़ इंस्पेक्टर ने तत्काल इसकी सूचना कथारा ओपी प्रभारी बुधराम सामद को देते हुए उन्हें घटनास्थल पर जाकर विस्फोटक को बरामद करने का निर्देश दिया़ कथारा ओपी प्रभारी जारंगडीह स्थित घटनास्थल पहुंच दोनों विस्फोटक एवं लगभग सौ मीटर तार बरामद कर बोकारो थर्मल थाना को सुपुर्द कर दिया़
बोकारो थर्मल पहुंचे एसपी : विस्फोटकों के बरामदगी की सूचना पाकर बोकारो एसपी वाइएस रमेश बोकारो थर्मल थाना लगभग साढ़े नौ बजे पहुंचे़ एसपी ने जारंगडीह स्थित मोबाइल दूकान के मालिक अनिल बर्णवाल एवं राशन दुकान चलाने वाले उसके बड़े भाई सुनील बर्णवाल से थाना में गहन पूछताछ की़ एसपी ने पत्रकारों को बताया कि विस्फोटक की बरामदगी का मामला नक्सली वारदात से जुड़ा नहीं है़
प्रथम दृष्ट्या मामला दोनों भाइयों के बीच भू विवाद का ही लगता है. इसमें शरारती तत्वों का भी हाथ हो सकता है़ उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा जांचोपरांत शीघ्र कर दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement