24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त ट्रेड यूनियन पांच जून से पहले करेगी हड़ताल को लेकर फैसला

करगली में संयुक्त क्षेत्रीय ट्रेड यूनियन की बैठक सीएमपीएफओ को इपीएफओ में मर्ज करने के प्रस्ताव का विरोध फुसरो : संयुक्त क्षेत्रीय ट्रेड यूनियन की बैठक सोमवार को करगली रेस्ट हाउस में एचएमकेपी के महासचिव इंद्रदेव महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केंद्रीय ट्रेड यूनियन की कोयला उद्योग में आहूत 19-21 जून की तीन दिवसीय […]

करगली में संयुक्त क्षेत्रीय ट्रेड यूनियन की बैठक

सीएमपीएफओ को इपीएफओ में मर्ज करने के प्रस्ताव का विरोध
फुसरो : संयुक्त क्षेत्रीय ट्रेड यूनियन की बैठक सोमवार को करगली रेस्ट हाउस में एचएमकेपी के महासचिव इंद्रदेव महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केंद्रीय ट्रेड यूनियन की कोयला उद्योग में आहूत 19-21 जून की तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर चर्चा की गयी. जेसीएमयू के संयुक्त महासचिव बेनीलाल महतो, एचएमकेपी के महासचिव इंद्रदेव महतो व जेकेएसयू के महासचिव सूरज महतो ने कहा कि हड़ताल में संयुक्त क्षेत्रीय ट्रेड यूनियन को जाना है या नहीं जाना है इस पर मंथन किया जा रहा है.
इस विषय पर 26 मई को भी रांची के दरभंगा हाउस में क्षेत्रीय ट्रेड यूनियन के कार्यालय में बैठक पर चर्चा होगी. जिसके बाद पांच जून से पहले एक बैठक कर हड़ताल में जाने व नहीं जाने की घोषणा की जायेगी. कहा कि हड़ताल में जाने से पूर्व न जानकारी दी गयी और ना ही एजेंडा के बार में बताया गया है. कहा कि वर्ष 2007 में कोल इंडिया के सर्कुलर में कोयला मंत्रालय द्वारा विस्थापित को-ऑपरेटिव सोसाइटी बनायी गयी है और जितनी भी निविदा है उसमें 25 प्रतिशत विस्थापित को-ऑपरेटिव को देना है.
यह नियम बीसीसीएल ने लागू किया गया है, लेकिन सीसीएल ने अब तक लागू नहीं किया. कहा कि सातवां, आठवां और नौवां वेतन समझौता पूर्ण रूप से आज तक लागू नहीं करना केंद्रीय ट्रेड यूनियन की कमजोरी है. इसके कमजोरी के कारण वेतन समझौता लागू नहीं किया गया और अब तक 10वां वेतन समझौता नहीं हुआ है. बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने कोल इंडिया और सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों और सीएमपीएफओ को इपीएफओ में मर्ज करने को लेकर विरोध जताया है.
बैठक का संचालन जेसीएमयू के केंद्रीय सचिव कृष्णा थापा ने किया.
इनकी रही भागीदारी : मौके पर जेसीएमयू के विश्वनाथ तुरी, मो इंतसार, मनीलाल पाल, प्रयाग महतो, छोटेलाल गुप्ता, तरुण, बसंत सोनी, किशुन पासवान, नीलकंठ महतो, एचएमकेपी केवल चौहान, विश्वनाथ रजवार, प्रमोद शर्मा, विजय साव, हीरालाल श्री, जितेंद्र सिंह, अरूण सिन्हा, दीपक रवानी, संतोष सिन्हा, मो मुन्नु, राम प्रसाद, कलश यादव सहित जेकेएसयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें