चास : चास के चेक पोस्ट स्थित सिटी स्टाइल मॉल के पास गरगा पुल से सटी पार्किंग जोन की दीवार रविवार को गिरने से 21 बाइक व एक साइकिल दबकर क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दौरान बाइक खड़ी कर रहा सत्यदेव कुमार दीवार की चपेट में आने से मामूली रूप से जख्मी हो गया. गुस्साये बाइक मालिकों ने मॉल के बाहर जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की.
चास पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग उग्र हो रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार व सिटी डीएसपी अजय कुमार ने लोगों को बाइक मरम्मती कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर हंगामा शांत हुआ.
कैसे हुई घटना
घटना दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है. लोग खरीदारी करने के लिए मॉल में जा रहे थे.
मॉल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण गार्ड ने लोगों को बाइक बाहर
ही लगाने को कहा. लोगों ने अपनी-अपनी बाइक मॉल के बाहर मुख्य सड़क से सटे खाली जगह पर खड़ी की. बाइक खड़ी करने के लिए पांच फुट की दीवार सड़क से सटकर बनायी गयी थी. वही दीवार अचानक गिर गयी और वहां 21 बाइक को अपने चपेट में ले लिया.
इनकी बाइक दबी
सत्यदेव कुमार की स्कूटी जेएच09एक्स-3570, जितेंद्र प्रसाद की जेएच09एडी-9567, तारानगर निवासी कैलाश प्रसाद की जेएच09जी-3746, यदुवंश नगर निवासी विशाल शर्मा की स्कूटी जेएच09जेड-6056, महेश साव की बीआर20ई-2672, कांड्रा के विपिन सिंह की बाइक जेएच09एच-0984, नवीन तिवारी की जेएच09के-9376, चास पुराना बाजार के दिवाकर दत्ता की बाइक जेएच09एए-5681, प्रभात कॉलोनी के राजीव कुमार चौधरी की बाइक जेएच09वाई-5631 आदि के अलावा जेएच09एसी-4736, जेएच09ए-4669, बीआर20सी-7804, जेएच09पी-0458, जेएच09एस-2385, जेएच09डब्ल्यू-4010, जेएच09वी-7052, बीआर51-3684, जेएच09एए-0781, जेएच09यू-5409, जेएच09यू-9354 व बीआर09डी-8866. एक साइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है.
बाइक मालिक सर्विस सेंटर पेपर लेकर पहंुचे
लोगों के हंगामे को देखते हुए सिटी स्टाइल मॉल के प्रबंधन ने अपने स्टॉफ को दीवार में दबी बाइकों को निकालने का निर्देश दिया. सभी बाइकों को मॉल के स्टाफ ने बाहर निकाला और बाइक मालिकों को पेपर लेकर सर्विस सेंटर आने की बात कही.
हाइवे से सटा है मॉल
सिटी स्टाइल मॉल हाइवे से सटा
हुआ है. इसके कारण लोग अपने द्यवाहन जहां-तहां खड़ा करते हैं. मॉल के स्टैंड में अधिक वाहनों को खड़ा करने की सुविधा नहीं होने के कारण लोग हाइवे पर ही बाइक खड़ी कर देते हैं. इससे दुर्घटना की भी आशंका बढ़ जाती है.
जनता का आक्रोश दबा रहे बिजली विभाग के अफसर : परिंदा सिंह