जैनामोड़: जरीडीह थानांतर्गत तुपकाडीह (निर्मलडीह) की एक विवाहिता को उसके ससुरालवालों के द्वारा मारकर कु आं में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है़ मृतक विवाहिता के भाई द्वारा दर्ज मामले के आलोक में मंगलवार को पुलिस ने मृतका के पति व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़.
जानकारी के मुताबिक गत रविवार की शाम को कुआं में तैरता एक महिला का शव पुलिस ने सूचना के आधार पर बरामद किया़ मृतक विवाहिता के मायकेवाले फौरन तुपकाडीह पहुंच़े घटना से अवगत होकर मृतका के भाई गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उधियाडीह निवासी वैद्यनाथ महतो ने अपनी बहन के साथ मारपीट व प्रताड़ित करने के बाद मारकर तथ्य को छुपाने के प्रयास से कुआं में शव को डाल देने का आरोप लगाते हुए जरीडीह थाना में मामला दर्ज कराया़.
प्राथमिकी के आधार पर जरीडीह पुलिस ने मामला को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की व मृतका के पति अमृत महतो व ससुर रमा महतो को मंगलवार को जेल भेज दिया़ इससे पहले मृतक विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया़ मृतका के भाई ने ससुर, सास, पति समेत कुल आठ लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया है़.