बोकारो: उपायुक्त आवास में डीसी उमाशंकर सिंह के साथ आइजी लक्ष्मण सिंह, डीआइजी देव बिहारी शर्मा, एसपी जितेंद्र सिंह ने अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. औद्योगिक नगरी बोकारो स्टील सिटी व आसपास के क्षेत्रों में होली महोत्सव व होली के गीतों पर बोकारोवासी खूब झूमे. बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ बंगला में अनुतोष मैत्र भी होली के रंग में दिखे.
ढोलक व झाल पर फागुन के गीतों का सिलसिला भी दिन भर चला. इस दौरान रंग-अबीर का जम कर प्रयोग किया गया. सीइओ आवास पर आयोजित होली के दिन बंगला का गेट दिन भर खुला रहा. सुबह से लेकर देर रात तक लोग सीइओ के साथ रंग-अबीर खेलते रहे. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. सोमवार को आइजी आवास में आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह क ी देखरेख में जम कर होली खेली गयी. यहां डीआइजी देव बिहारी शर्मा, एसपी जितेंद्र सिंह सहित पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य जुटे.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमु : चास, कसमार, पेटरवार, जैनामोड़, भोजुडीह, पिंड्रोजोरा, चंदनकियारी, दुगदा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की धूम रही. शहर में रंग-अबीर का चल रहा था, तो गांवों में कीचड़ वाली होली खेली जा रही है. लोगों ने एक दूसरे को जम कर रंग-अबीर से सराबोर किया.