24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओएनजीसी 63 छात्रों को सीएमसीइ कॉलेज में दिलायेगा ट्रेनिंग

बोकारो: ओएनजीसी बोकारो 63 गरीब तबका के विद्यार्थी को आइटीआइ की ट्रेनिंग देगा. ट्रेनिंग चीरा चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज में दी जायेगी. दो वर्षीय ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को काउंसेलिंग की गयी. 218 विद्यार्थी ने हिस्सा लिया. क्लास 10 व 12वीं के रिजल्ट व मौखिक सवाल के अनुसार विद्यार्थी का चयन किया गया. चयन […]

बोकारो: ओएनजीसी बोकारो 63 गरीब तबका के विद्यार्थी को आइटीआइ की ट्रेनिंग देगा. ट्रेनिंग चीरा चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज में दी जायेगी. दो वर्षीय ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को काउंसेलिंग की गयी. 218 विद्यार्थी ने हिस्सा लिया. क्लास 10 व 12वीं के रिजल्ट व मौखिक सवाल के अनुसार विद्यार्थी का चयन किया गया. चयन में राज्य सरकार के आरक्षण नियम को भी प्रमुखता दी गयी. 80 प्रतिशत विद्यार्थी का चयन ओएनजीसी के ऑन वर्क क्षेत्र गोमिया व पर्वतपुर से व शेष विद्यार्थी का चयन ऑफ वर्क क्षेत्र से किया गया है.
आयेगा 20 लाख का खर्च : दो साल के प्रशिक्षण में ओएनजीसी को 20 लाख रुपया का खर्च वहन करना होगा. खर्च ओएनजीसी के सीएसआर फंड के जरिये होगा. ट्रेनिंग आइटीआइ के फीटर व इलेक्ट्रीशियन प्रकोष्ट में दिया जायेगा. सीएसआर को-ऑर्डिनेटर आरबी सिंह ने कहा : कोर्स के जरिये विद्यार्थी को सबल बनाया जायेगा. तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग मिलने से भविष्य में फायदा होगा. सीएसआर कमेटी सदस्य राजेश पटवे, कल्याण इंदुवर, संजय मंडल, शहदेव कुमार, सन्नी सरवर समेत कई मौजूद थे.
विद्यार्थी को बनाया जायेगा बेस्ट : सीएमसीइ कॉलेज के निदेशक डॉ केएसएस राकेश ने कहा : ट्रेनिंग भले ही सीएसआर फंड से हो रहा हो, लेकिन बच्चों को बेस्ट बनाने की दिशा में प्रयास किया जायेगा. कोर्स पूरा होने के फौरन बाद विद्यार्थी किसी भी कंपनी में नियोजन प्राप्त कर सकेंगे. कॉलेज की पहचान बेस्ट फरर्फामर्र की रही है. ओएनजीसी की ओर से कॉलेज का चयन होना गर्व की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें