आरसीसीएफ कुलवंत सिंह ने कहा कि वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने जरूरी है. रेंज ऑफिसरों को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.
कहा कि वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. ऑफिसर्स को वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया. वनों की सुरक्षा व विकास के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं को सही तरीके से व समय पर पूरा करने के लिए भी जरूरी टिप्स दिए गए. वन्य जीवों की तस्करी रोकने को लेकर भी चर्चा हुई. विशेषज्ञ ने डेमो के माध्यम से भी कई जानकारी दी. कार्यशाला में बोकारो सीएफ एपी मिश्रा, डीएफओ पीआर नायडू व अन्य प्रमंडलों के पदाधिकारी मौजूद थे.