रवि व उनकी पत्नी मारियत देवी ने माला सिन्हा की गले से सोना का चेन व कान बाली नोच लिया. अभियुक्तों ने माला सिन्हा समेत पड़ोस की सभी महिलाओं को मारपीट कर जख्मी कर दिया. उल्लेखनीय है कि आवास के विवाद को लेकर लगभग एक सप्ताह पूर्व भी माला सिन्हा व रवि वर्मा ने स्थानीय चास थाना में एक दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट का मामला दर्ज कराया था.
Advertisement
चास : घरेलू विवाद में देवर ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
बोकारो. चास के कृष्णापुरी कॉलोनी में घरेलू विवाद में देवर ने अपनी भाभी और उसकी सहेलियों पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. यह घटना बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे की है. इसकी प्राथमिकी कृष्णापुरी कॉलानी निवासी संजय कुमार कर्ण की पत्नी माला सिन्हा ने चास थाना में दर्ज करायी है. मामले में अपने दो […]
बोकारो. चास के कृष्णापुरी कॉलोनी में घरेलू विवाद में देवर ने अपनी भाभी और उसकी सहेलियों पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. यह घटना बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे की है. इसकी प्राथमिकी कृष्णापुरी कॉलानी निवासी संजय कुमार कर्ण की पत्नी माला सिन्हा ने चास थाना में दर्ज करायी है. मामले में अपने दो देवर रवि कुमार वर्मा उर्फ दीपक कुमार वर्मा, विपुल कुमार उर्फ विनोद कुमार वर्मा, रवि की पत्नी मारियत देवी व अज्ञात को अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफतार कर जेल भेज दिया.
क्या है मामला : माला सिन्हा ने प्राथमिकी में कहा है कि रवि कुमार वर्मा कृष्णा नगर स्थित उनके आवास को कब्जा करना चाहता है. अपने मंसूबे में विफल रहने पर रवि बुधवार को अन्य अभियुक्तों के साथ लाठी-डंडा, फरसा व पिस्टल लेकर घर पर आया. इस दौरान घर में पड़ोस की कुछ महिलाएं (गीता देवी, सुभा देवी, पम्मी देवी, रैया देवी व सुनैना देवी) थी. अभियुक्तों ने सभी महिलाओं पर घातक हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. गाली-गलौज कर अभियुक्तों ने महिलाओं से अभद्रता की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement