Advertisement
जिला के सुदूर इलाकों में डाकघर की 32 शाखाएं खुलेंगी
बोकारो. बोकारो जिला के सुदूर इलाकों में डाकघर की 32 नयी शाखाएं खुलेगी. मुख्यालय का आदेश मिलने के बाद डाक विभाग के बोकारो डिवीजन ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है. यह जानकारी बुधवार को सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय ने दी. कहा : चंदनकियारी बीडीओ को पत्र लिखकर इन ग्राम पंचायतों में स्थित […]
बोकारो. बोकारो जिला के सुदूर इलाकों में डाकघर की 32 नयी शाखाएं खुलेगी. मुख्यालय का आदेश मिलने के बाद डाक विभाग के बोकारो डिवीजन ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है. यह जानकारी बुधवार को सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय ने दी. कहा : चंदनकियारी बीडीओ को पत्र लिखकर इन ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत सचिवालय में एक कमरा उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. कमरा उपलब्ध होते ही शाखा डाकघर खोल दी जायेगी.
यहां खुलेगी शाखा : सहायक डाक अधीक्षक श्री राय ने कहा : चास के चाकुलिया, कमालडीह, कांडरा, मृधा, मधुनिया, बेंलुजा, भेंडरा, तुपरा, नावाडीह, सिजुआ, बांधडीह, बाह्मद्वारिका, नयाबांध, चंदाहा, गोपालपुर, कुम्हर, चंदनकियारी के सियालजौरी, लाघला, बोगुला, कुसुमकियारी, तुरीडीह, नवडीह, साबड़ा, फुसरो, खेड़ाबेड़ा, भोजुडीह के देवग्राम, शिवबाबूडीह, बड़ाजौर, कसमार के गर्री समेत मानगो, सोनाबाद, चैनपुर में डाकघर की शाखा खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement