बोकारो : मंगलवार को जरीडीह थाना की ओर से दो भूले भटके बच्चे को जिला बाल कल्याण समिति, बोकारो के सामने प्रस्तुत किया गया. दोनों बच्चे नाबालिग है और भाई बहन हैं. बच्चों की काउंसेलिंग जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट बोकारो और बाल कल्याण समिति, बोकारो ने संजुक्त रूप से की.
दोनों बच्चों ने यह बताया कि वे धनबाद से किसी ट्रेन में आये थे और एक होटल में 1000 रुपये वेतन पर कप धोने का काम कर रहे थे. होटल मालिक 8 बजे सुबह से लेकर 7 बजे शाम तक बच्चों से काम लेता था.
दोनों बच्चों को तत्काल आश्रय हेतु मानव सेवा आश्रम, सेक्टर 5, बोकारो स्टील सिटी भेज दिया गया. बच्चे धनबाद के हैं. उनके पिता का देहांत हो गया है. पिता रिक्शा चलाते थे. बच्चे जरीडीह थाना के पुलिस गश्ती दल को बालीडीह स्कूल के सामने भटकते हुए मिले थे.