मो सिराज को यह सम्मान पद्मश्री मुकुंद नायक के हाथों प्रदान किया गया. 6-7 मई को रांची विश्वविद्यालय के सेंट्रल लायब्रेरी के शहीद सभागार में झारखंडी भाषाओं की साझा मंच झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखड़ा हुआ. मुसलिम टोला-बालीडीह निवासी मो सिराज बीएसएल से रिटायर कर्मी है. खोरठा पत्रिका ‘लुआठी’ के सलाहकार मंडल के सदस्य है.
बोकारो खोरठा कमेटी के प्रथम महासचिव है. कार्यक्रम में बोकारो से दर्जनों खोरठा साहित्यकारों ने भाग लिया. इसमें शिवनाथ प्रमाणिक, गिरिधारी गोस्वामी ‘आकाश खूंटी’, श्याम सुंदर केवट ‘रवी’, प्यारे हुसैन प्यारे, दिनेश दिनमणि, हाजी मो. सिराज, कालेश्वर व गीता वर्मा शामिल हुए. मो. सिराज के सम्मानित होने पर बोकारो के सभी खोरठा साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त किया है.