21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक चालू हो सकता है बारी को-ऑपरेटिव का सब स्टेशन : एसी

डीवीसी व चास विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण चास : चास विद्युत विभाग और डीवीसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में निर्मित विद्युत सब स्टेशन का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा सहित विद्युत आपूर्ति के मानकों की जांच की गयी. इसके बाद डीवीसी के अधिकारियों ने नौ […]

डीवीसी व चास विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
चास : चास विद्युत विभाग और डीवीसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में निर्मित विद्युत सब स्टेशन का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा सहित विद्युत आपूर्ति के मानकों की जांच की गयी.
इसके बाद डीवीसी के अधिकारियों ने नौ मई तक इस सब स्टेशन में विद्युत कनेक्ट कर देने का आश्वासन दिया. इससे पहले आठ मई को डीवीसी के उच्च तकनीक दल से जांच भी करा ली जायेगी. जांच में अगर कोई भी त्रुटि मिली तो शीघ्र दूर कर लिया जायेगा, ताकि आगे किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. चास सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो 15 मई तक बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति शुरू हो जायेगी. झारखंड विद्युत विभाग की ओर से सब स्टेशन में सभी कार्य को पूरा कर लिया गया है. मौके पर कार्यपालक अभियंता ओम शंकर मेहता, चास ग्रामीण एसडीओ अनिल सिंह, डीवीसी के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें