Advertisement
जेएसएससी की इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. बोकारो : इंटर स्तरीय इस परीक्षा के माध्यम से निम्न वर्गीय लिपिक और पंचायत सचिव के पदों पर बहाली की जायेगी विभिन्न संवर्ग के लिए दोनों पदों की बहाली जिला वार की जायेगी. विभिन्न संवर्ग के लिए जिला […]
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है.
बोकारो : इंटर स्तरीय इस परीक्षा के माध्यम से निम्न वर्गीय लिपिक और पंचायत सचिव के पदों पर बहाली की जायेगी विभिन्न संवर्ग के लिए दोनों पदों की बहाली जिला वार की जायेगी. विभिन्न संवर्ग के लिए जिला वार रिक्तियों की जानकारी भी दी गयी है. उक्त पदों के लिए कंप्यूटर का ज्ञान व कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग अनिवार्य होगा. इंटर स्तरीय इस परीक्षा में शामिल होने के लिए दो मई से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं.
आवेदक की योग्यता
उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम इंटर पास होना आवश्यक है. इंटर किसी भी संकाय से हो सकता है. साथ ही आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए. तय आरक्षण के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्रसीमा में लाभ भी दिया जायेगा. आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 460 रुपये व आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 115 रुपये देने होंगे.
रिक्तियों का विवरण
निम्न वर्गीय लिपिक (विभिन्न समाहरणालय में कुल 983 रिक्तियां)
रांची – 32, गुमला – 15, सिमडेगा – 35, लोहरदगा – 44, रामगढ़ – 24, बोकारो – 44, धनबाद – 88, हजारीबाग – 56, चतरा – 31, कोडरमा – 06, गिरिडीह – 97, पलामू – 124, लातेहार – 41, गढ़वा – 61, दुमका – 04, देवघर -13, जामताड़ा – 13, गोड्डा – 26, साहेबगंज -16, पाकुड़ -04, पश्चिमी सिंहभूम – 125, सरायकेला खरसावां – 35 व पूर्वी सिंहभूम – 49.
पंचायत सचिव(ग्रामीण विकास विभाग में कुल 1539 रिक्तियां)
दुमका – 74, साहेबगंज – 36, गोड्डा – 84, देवघर – 53, जामताड़ा – 41, पाकुड़ – 35, गिरिडीह – 124, कोडरमा – 54, चतरा – 28, धनबाद – 90, बोकारो – 155, हजारीबाग – 118, रामगढ़ – 94, पलामू – 90, गढ़वा – 78, लातेहार – 26, रांची – 68, सिमडेगा – 22, गुमला – 34, लोहरदगा – 12, पूर्वी सिंहभूम – 94, पश्चिम सिंहभूम – 82 व सराकेला खरसावां – 47.
निम्न वर्गीय लिपिक (कोषागार लिपिकीय संवर्ग में कुल 188 रिक्तियां) : अनारक्षित – 94, अनुसूचित जाति – 19, अनुसूचित जनजाति – 49, बीसी टू – 11, बीसी वन – 15
निम्न वर्गीय लिपिक (जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम, खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग में कुल 46 रिक्तियां)
अनारक्षित – 23, अनुसूचित जाति – 05, अनुसूचित जनजाति – 12, बीसी टू- 03, बीसी वन – 03
निम्न वर्गीय लिपिक(वाणिज्यकर विभाग में कुल 28 रिक्तियां )
अनारक्षित – 14, अनुसूचित जाति – 01, अनुसूचित जनजाति – 13, बीसी टू- 00, बीसी वन – 00
आशुलिपिक (जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम, खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग में कुल 24 रिक्तियां) : अनारक्षित – 12, अनुसूचित जाति – 03, अनुसूचित जनजाति – 06, बीसी टू- 01, बीसी वन – 02.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement