गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के विरोध में रैयतों के साथ अनिश्चितकालीन सत्याग्रह कर रहे झाविमो के प्रधान सचिव प्रदीप यादव के आंदोलन का जोरदार समर्थन किया. उक्त सत्याग्रह के समर्थन में 20 अप्रैल को केंद्रीय कमेटी राजभवन के समक्ष प्रस्तावित धरना में अधिकाधिक कार्यकर्ताओं की शिरकत की अपील की. आदिवासी मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सुद्धेश्वर मरांडी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार से जनता त्रस्त है.
जिला उपाध्यक्ष सहदेव साव ने कहा कि सरकार की नीति साफ नहीं है. बैठक में केंद्रीय सदस्य संतोष नायक, जिला महासचिव जयनारायण मरांडी, सहदेव साव, जगदीश केवट, वरुण रजवार, मनोज साव, खाडेराम मुर्मू आदि उपस्थित थे.