बोकारोः नगर के सेक्टर चार इ, स्ट्रीट संख्या 09, आवास संख्या 2145 के आउट हाउस से गायब छात्र के मामले में पुलिस 16 दिनों के बाद अनुसंधान शुरू किया है. यह पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न् खड़ा कर रहा है. पुलिस की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 22 फरवरी को आकाश के गायब होने के बाद उसके घर की तलाशी लेने पुलिस नौ मार्च को पहुंचती है.
पुलिस के अनुसंधान में कोई अड़चन नहीं आये. इसलिए परिजनों ने उक्त आवास को गत 16 दिनों से बंद रखा था. घर की तलाशी के दौरान आकाश का मोबाइल फोन मिला. उक्त आवास के आउट हाउस में दुगदा निवासी राम कुमार सिन्हा का इकलौता पुत्र कुंवर आकाश सिन्हा रहता था. वह धनबाद के दून पब्लिक स्कूल 12वीं का छात्र है और सिटी सेंटर के एक कोचिंग में पढ़ाई करता था.
22 फरवरी को लापता होने के बाद पिता ने 26 फरवरी को सनहा दर्ज कराया. फिर 27 फरवरी को पिता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के बाद बालक की खोजबीन करने में अभी तक कोई तत्परता नहीं दिखायी. इधर आकाश के गायब होने के बाद उसके माता-पिता की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. अपने इकलौता पुत्र की आस में माता का रो-रो कर बुरा हाल है.