Advertisement
मैट्रिक व इंटर कॉपी के मूल्यांकन के बाद संघर्ष करेंगे शिक्षक
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य परिषद की बैठक चास : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को रामरूद्र प्लस टू उवि जोधाडीह मोड़ चास के सभागार में हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर महतो ने की. इसमें सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के अनुरूप अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षकों व कर्मियों को सातवां वेतन पुनरीक्षण व अन्य […]
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य परिषद की बैठक
चास : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को रामरूद्र प्लस टू उवि जोधाडीह मोड़ चास के सभागार में हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर महतो ने की. इसमें सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के अनुरूप अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षकों व कर्मियों को सातवां वेतन पुनरीक्षण व अन्य लाभ देने की मांग राज्य सरकार से की गयी. साथ ही अनुदान नियमावली में सुधार लाने की मांग की गयी. कहा गया : मैट्रिक व इंटर कॉपी के मूल्यांकन के बाद हक के लिए संघर्ष होगा. बैठक में राज्य के 24 जिलों के 120 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिले से करीब एक सौ माध्यमिक शिक्षक भी शामिल हुए. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा : सभी माध्यमिक शिक्षक बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने में लगे हुए हैं. इसके बाद भी शिक्षकों को अधिकार नहीं दिया जाता है.
आंदोलन के प्रथम चरण में जिला स्तर पर धरना दिया जायेगा. दूसरे चरण में राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन होगा. तीसरे चरण में विधानसभा का घेराव व राज्य व्यापी हड़ताल की जायेगी. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष, सहजानंद चौबे, जयनंदन सिंह, कार्यालय सचिव यशवंत विजय, नीरज कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement