काम का बोझ अधिक होने से श्रीमती खाको चास आइटीआइ को पूरा समय नहीं दे पा रही हैं. गौरतलब है कि 60 के दशक में चास आइटीआइ की स्थापना करीब 32 एकड़ भूमि पर की गयी. फिलवक्त चास आइटीआइ की जमीन दिनों के दिन कम होती जा रही है. परिसर में सीआरपीएफ कैंप, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, चास महिला आइटीआइ का भवन है. वहीं चास आइटीआइ परिसर से होकर चास का नया बाइ रोड का निर्माण हो रहा है.
Advertisement
बदहाली पर आंसू बहा रहा है चास का सरकारी आइटीआइ
चास: जिले का सबसे पुराना चास आइटीआइ दो वर्षों से प्राचार्य विहीन है. इस कारण चास आइटीआइ में बेहतर शैक्षणिक माहौल नहीं बन पा रहा है. जबकि चास आइटीआइ में फिलहाल 500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. फिलहाल श्रम विभाग की ओर से श्रम व नियोजन विभाग बोकारो के सहायक निदेशक सारो खाको को फरवरी-2017 में चास […]
चास: जिले का सबसे पुराना चास आइटीआइ दो वर्षों से प्राचार्य विहीन है. इस कारण चास आइटीआइ में बेहतर शैक्षणिक माहौल नहीं बन पा रहा है. जबकि चास आइटीआइ में फिलहाल 500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. फिलहाल श्रम विभाग की ओर से श्रम व नियोजन विभाग बोकारो के सहायक निदेशक सारो खाको को फरवरी-2017 में चास आइटीआइ की देखरेख करने की जिम्मेवारी दी गयी है.
शिक्षकों की है कमी : चास आइटीआइ में करीब 15 ट्रेड की पढ़ाई होती है. इसके लिए विभाग की ओर से 34 अनुदेशक (शिक्षक) पद स्वीकृत है. जबकि विभिन्न ट्रेडों में सिर्फ 19 अनुदेशक (शिक्षक) कार्यरत है. वहीं सहायक प्राचार्य व मुख्य निदेशक का पद पांच वर्षों से खाली है. लिपिक वर्ग में सात में से सिर्फ तीन व चर्तुथ वर्ग में 21 में से सिर्फ पांच ही कार्यरत हैं.
खस्ताहाल है प्रयोगशाला : चास आइटीआइ का निर्माण 60 के दशक के समय किया गया था. इयकी प्रयोगशाला काफी बड़ी है, लेकिन खस्ताहाल में है. प्रयोगशाला के अधिकांश विभाग के उपकरण सही ढंग से काम नहीं करते हैं. इस कारण अध्ययनरत आधा
दर्जन ट्रेड के विद्यार्थी प्रयोगशाला में काम नहीं सीख पाते हैं. हालांकि इन वर्षों विभाग की ओर से प्रयोगशाला के लिए कुछ उपकरण उपलब्ध कराया गया है. लेकिन पर्याप्त मात्रा में उपकरण नहीं होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement