Advertisement
आधी आबादी को सशक्त बनाने पर दिया गया जोर
बोकारो. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम का आयोजन किया.राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट-2 : सहायक शिक्षिका अर्चना सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. एनएसएस की छात्राओं ने महिला दिवस पर प्रकाश डाला. डॉ अशोक कुमार, मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ संजय सिन्हा, अंजलि, सोनाली, संजना कुमारी, श्यामा प्रियदर्शी आदि मौजूद थे. […]
बोकारो. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम का आयोजन किया.राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट-2 : सहायक शिक्षिका अर्चना सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. एनएसएस की छात्राओं ने महिला दिवस पर प्रकाश डाला. डॉ अशोक कुमार, मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ संजय सिन्हा, अंजलि, सोनाली, संजना कुमारी, श्यामा प्रियदर्शी आदि मौजूद थे.
महिला शिशु जनविकास समिति : समिति की ओर से सुखदेव नगर, वार्ड संख्या 17 में महिला उत्पीड़न व कर्तव्य पर विचार गोष्ठी हुई. संस्था सचिव आरती जायसवाल ने कहा : महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. फिर भी अत्याचार व उत्पीड़न हो रहा है. पीके जायसवाल, रेणु, राजेंद्र दास मौजूद थे.
बोकारो विकास मंच शिक्षक संघ प्रकोष्ठ: संघ प्रकोष्ठ ने मध्य विद्यालय हरिला के सरस्वती वाहिनी व संचालन समिति के सदस्यों को स्वच्छता व बेहतर खाना बनाने के लिए सम्मानित किया. लालदेव गोप, माला देवी, संध्या देवी, मीना देवी, बिंदु देवी, नेपूरा देवी, श्रावणी देवी को सम्मानित किया गया. स्कूल प्रभारी सुदर्शन दास, रानी कुमारी, निर्मला कुमारी, बासु राजवार, जगदीश गोप आदि मौजूद थे.
जन कल्याण सामाजिक संस्था: संस्था की महिला समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बिंदु देवी ने की. कहा : झुग्गी झोपड़ी में रह कर अमीरों के घर काम करने वाली महिलाओं को एकजुट होना होगा. परशुराम राम, गुलजारो देवी,पार्वती देवी, उषा देवी, ममता सिंह, कलावती देवी, चंद्रप्रभा देवी, मालती देवी, पन्ना देवी आदि उपस्थित थे.
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति : सेक्टर 09 स्थित कार्यालय में सेमिनार हुआ. राज्य कोषाध्यक्ष रेणु प्रकाश ने कहा : महिलाओं को दोयम दर्जे से बाहर निकलने के लिए स्वावलंबी होने की जरूरत है. संगीता कुमारी, सुमित्रा देवी, उर्मिला देवी, सालेन समद, दीपिका, कंचन माला, वीणा रानी, मालती तिवारी, शकुंतला, विद्या देवी, रोजमेरी, पुष्पा रजक, शोभा सिंह, समिना खातून, नेहा, गौरी मौजूद थे.
बोकारो पब्लिक स्कूल-03 : स्कूल में हुए कार्यक्रम में सभी शिक्षिका व महिला कर्मी को सम्मानित किया गया. निदेशक कैप्टन आरसी यादव, प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
सहयोगिणी ने निकाली रैली : कसमार. सहयोगिणी संस्था व फेम झारखंड की ओर से कसमार में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को कसमार प्रमुख विजय किशोर गौतम, गर्री मुखिया सिकंदर कपरदार व मंजूरा मुखिया नरेश कुमार महतो ने हरी झंडी दिखायी. रैली की शुरुआत कसमार चौक से हुई, जो बाजार टांड़, प्रखंड मुख्यालय होते हुए गांधी मैदान में आकर एक सभा में बदल गयी. यहां वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर उपमुखिया मोबिन अंसारी, रामसय हांसदा, शेखर, कमलेश जायसवाल, प्रवीण कुमार, लवकुश रजवार, मंतोष महतो, बलदेव रजवार, बबलू कपरदार, निरंजन जायसवाल, सब्बीर अंसारी, गुलमोहम्मद अंसारी, अशोक गोस्वामी, संदीप महतो, जगन्नाथ नायक, रउफ मौजूद थे.
पिंड्राजोरा. चास महाविद्यालय चास प्रांगण में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह एनएसएस यूनिट एक और दो के तत्वावधान में हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ एसके शर्मा व संचालन डाॅ केएन झा ने किया. डाॅ कांति मिश्रा, विजया कुमारी, तेजस्वी कुमारी, रेनू कुमारी काजल सिंह, पूजा सिंह आदि ने संबोधित किया. विभिन्न क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. इधर, चास की पिंड्राजोरा समेत कई पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता पखवाड़ा व राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. सेविकाओं सफाई अभियान चलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement