21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौ संवर्धन व गौपालन में सरकार चला रही है कई योजना : सुरेंद्र

बोकारो: गौ संवर्धन व गौपालन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की ओर से कई बेहतरीन योजना चलायी जा रही है. योजना में महिला कृषक को दो गाय 90 प्रतिशत सब्सिडी के साथ दी जा रही है. यह बात गव्य विकास पदाधिकारी सुरेंद्र मोहन कतरीयार ने कही. शुक्रवार को बाबूडीह, रानीपोखर व उलगोड़ा में स्वदेशी जागरण […]

बोकारो: गौ संवर्धन व गौपालन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की ओर से कई बेहतरीन योजना चलायी जा रही है. योजना में महिला कृषक को दो गाय 90 प्रतिशत सब्सिडी के साथ दी जा रही है. यह बात गव्य विकास पदाधिकारी सुरेंद्र मोहन कतरीयार ने कही. शुक्रवार को बाबूडीह, रानीपोखर व उलगोड़ा में स्वदेशी जागरण मंच व भारतीय गौ विज्ञान की ओर से सभा की गयी. श्री मोहन बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. गाय के संवर्धन व पालन की जानकारी दी गयी.

श्री सुरेंद्र ने कहा : सरकारी योजना के तहत मात्र 10 प्रतिशत पैसा लाभुक को कमा कर देते हैं. योजना में बैंक में खाता व आधार कार्ड होना आवश्यक है. कहा : महिला कृषक के अलावा अन्य कृषकाें के लिए 10 गाय व 20 गाय में 25 प्रतिशत सब्सिडी के साथ उपलब्ध है.

अध्यक्षता भाजपा जैविक कृषि प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख भइया आरएन ओझा ने की. कहा : देशी गाय के गोबर से गैस बनाना, केचुआ खाद बनाना, अगरबत्ती, धूपबत्ती, गोमूत्र से फिनाईल, साबून, सैंपू बनाना हमलोग को सीखना चाहिए. मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह भारतीय गौविज्ञान के निदेशक कौशल किशोर भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन भारतीय गौविज्ञान के सह निदेशक प्रकाश राय ने किया. देवीलाल महतो, प्रकाश राय, देबू राय, सत्यप्रकाश, योगेश्वर महतो, बंसीधर राय, अतुल राय, जगेश्वर राय, हरमुनिया रजवार, पूनम देवी, संगीता देवी, अंजु देवी, कौशल्या देवी, भवानी देवी, खगेन महतो, संतोष महतो, जितन गोप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें