श्री सुरेंद्र ने कहा : सरकारी योजना के तहत मात्र 10 प्रतिशत पैसा लाभुक को कमा कर देते हैं. योजना में बैंक में खाता व आधार कार्ड होना आवश्यक है. कहा : महिला कृषक के अलावा अन्य कृषकाें के लिए 10 गाय व 20 गाय में 25 प्रतिशत सब्सिडी के साथ उपलब्ध है.
अध्यक्षता भाजपा जैविक कृषि प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख भइया आरएन ओझा ने की. कहा : देशी गाय के गोबर से गैस बनाना, केचुआ खाद बनाना, अगरबत्ती, धूपबत्ती, गोमूत्र से फिनाईल, साबून, सैंपू बनाना हमलोग को सीखना चाहिए. मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह भारतीय गौविज्ञान के निदेशक कौशल किशोर भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन भारतीय गौविज्ञान के सह निदेशक प्रकाश राय ने किया. देवीलाल महतो, प्रकाश राय, देबू राय, सत्यप्रकाश, योगेश्वर महतो, बंसीधर राय, अतुल राय, जगेश्वर राय, हरमुनिया रजवार, पूनम देवी, संगीता देवी, अंजु देवी, कौशल्या देवी, भवानी देवी, खगेन महतो, संतोष महतो, जितन गोप आदि मौजूद थे.