27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीएस की छात्रा की मौत पर उबला चास

मेयर सहित कई राजनीतिक दलों ने की जांच की मांग चास : वनांचल डेंटल कॉलेज रंका गढ़वा में अध्ययनरत छात्रा सोनाली की मौत पर चास उबल पड़ा है. सामाजिक व विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने इस मामले के न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं चास नगर निगम के मेयर भाेलू पासवान ने मुख्यमंत्री […]

मेयर सहित कई राजनीतिक दलों ने की जांच की मांग

चास : वनांचल डेंटल कॉलेज रंका गढ़वा में अध्ययनरत छात्रा सोनाली की मौत पर चास उबल पड़ा है. सामाजिक व विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने इस मामले के न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं चास नगर निगम के मेयर भाेलू पासवान ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. इधर मृतका के परिजनों भी शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार से न्याय करने की मांग की है.
कांग्रेस कमेटी ने की सीबीआइ से जांच की मांग : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव मनोज राय ने चास में प्रेस वार्ता कर कहा कि सोनाली की मौत रहस्मय परिस्थिति में हुई है. कॉलेज प्रबंधन इस मामले में पुलिस प्रशासन को दिग्भ्रमित करने में लगा है. इससे इंसाफ नहीं मिलेगा. सरकार को सीबीआइ से जांच करानी चाहिए. मामले में कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी. श्री राय ने कहा : मामले को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास ले जाया जायेगा. ताकि सोनाली के परिजनों को इंसाफ मिल सके. मौके पर अमर स्वर्णकार, तपन प्रमाणिक, जितेन दत्ता, रवि चौधरी, जितेंद्र रजक आदि मौजूद थे.
बोकारो विकास मंच शिक्षक संघ ने जताया शोक : बोकारो विकास मंच शिक्षक संघ ने गुरुवार को चास में शोकसभा की. इसमें सोनाली को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही संघ की ओर से सरकार से न्यायिक जांच की मांग की. संघ के जिलाध्यक्ष लालदेव गोप ने घटना की निंदा की. दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की
चास में है आक्रोश : भोलू
मेयर भोलू पासवान ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि सोनाली के साथ हुई घटना से चास में आक्रोश का माहौल है. अगर समय पर सरकार की ओर से जांच की पहल नहीं की गयी तो चास में उग्र आंदोलन शुरू हो सकता है. ऐसे भी सरकार की ओर से बेटी बचाओ बेटी अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद भी इंसाफ नहीं मिला, तो सरकार का नारा फेल कर जायेगा.
सोनाली की हत्या हुई है : अशोक
सोनाली के पिता अशोक कुमार, माता अर्चना वर्मा ने संयुक्त रूप से चास साहू मार्केट में आयांजित प्रेस वार्ता में कहा कि सोनाली ने आत्महत्या नहीं की है. उसकी हत्या की गयी है. हत्या कर आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया गया है. सोनाली की मौत की खबर कॉलेज प्रबंधन द्वारा नहीं दी गयी है. सोनाली की रूम पार्टनर जुही तिवारी ने जानकारी दी. घटना स्थल पर पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन ने सहानुभूति के तौर पर मिलने का प्रयास भी नहीं किया. पुलिस प्रशासन भी कॉलेज प्रबंधन के इशारे पर काम कर रहा है. कॉलेज के चेयरमैन दिनेश सिंह, वार्डन मीना सिंह व सोनाली की रूम पार्टनर जुही तिवारी,
रीतू रेडी, प्रतिमा टोप्पो पर प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास किया गया. इससे गढ़वा के लोग आक्रोशित हो गये. साथ ही प्राथमिकी से नाम हटाने के लिए दबाव देने लगे. सोनाली के नाना डॉ बालेश्वर प्रसाद ने कहा शव को देखने के बाद आत्महत्या नहीं लग रहा है. इंसाफ नहीं मिलने की स्थिति में मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की मांग करेंगे. सोनाली के परिजन साहू मार्केट स्थित आवास में शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें