29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माह में दो बार पोषाहार गोदाम का करें भौतिक सत्यापन : डीसी

बोकारो: जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त राय मिहमापत रे ने की. श्री रे ने सभी सीडीपीओ से कहा कि माह में दो बार पोषाहार गोदाम का भौतिक सत्यापन करें साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में निबंधित सभी बच्चों का आधार पंजीकरण 15 फरवरी तक हर […]

बोकारो: जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त राय मिहमापत रे ने की. श्री रे ने सभी सीडीपीओ से कहा कि माह में दो बार पोषाहार गोदाम का भौतिक सत्यापन करें साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में निबंधित सभी बच्चों का आधार पंजीकरण 15 फरवरी तक हर हाल में हो. डीसी ने समाज कल्याण विभाग के आवंटन के विरूद्ध अब तक के व्यय पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना में लक्ष्य के विरूद्ध 309 लाभुकों को ना पाये जाने पर नाराजगी जतायी.
सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर निश्शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन के लिए, स्वामी विवेकानंद योजना के लाभुकों के लिए बैंक खाता, आधार पंजीकरण, कुपोषण निवारण की जांच व कुपोषण निवारण केंद्र के बेड को जरूरत के हिसाब से भरने का निर्देश दिया.
निर्माण अवरुद्ध भवन की सूची उपलब्ध करायें
डीसी ने कहा कि सीडीपीओ वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध करायें. जिनका भवन निर्माण जमीन नहीं मिलने के कारण रूका हुआ है साथ ही जिले के सभी सेविका व सहायिकाओं के घरों में शौचालय निर्माण की जांच करने की बात कही. शौचालय निर्माण नहीं होने पर संबंधित सेविका व सहायिका का वेतन रोकने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमति जांच करने को कहा. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम, सभी सीडीपीओं व महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें