17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत के विकास के लिए आपसी सामंजस्य जरूरी : जिप अध्यक्ष

बोकारो: पंचायतों को प्रत्यायोजित शक्तियां विषय पर जिलास्तरीय पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सोमवार को जिला परिषद कार्यालय सभागार में हुआ. अध्यक्षता जिला परिषद् अध्यक्षा सुषमा देवी ने की. श्रीमती देवी ने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के बीच आपसी सामंजस्य का होना जरूरी है. गत दिनों में पदाधिकारियों व […]

बोकारो: पंचायतों को प्रत्यायोजित शक्तियां विषय पर जिलास्तरीय पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सोमवार को जिला परिषद कार्यालय सभागार में हुआ. अध्यक्षता जिला परिषद् अध्यक्षा सुषमा देवी ने की. श्रीमती देवी ने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के बीच आपसी सामंजस्य का होना जरूरी है.
गत दिनों में पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच दूरी बनी है. पदाधिकारियों को लोकिहत में काम की संवेदनशीलता को समझना होगा. दिये टास्क को समय पर पूरा करना होेगा. डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता कहा कि पंचायत के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सरकारी पदाधिकारियों को प्रतिनिधियों के साथ तालमेल बैठाकर पंचायत के विकास के लिए कदम उठाना चाहिए.

डीडीसी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रकाशित पुस्तक खरीदकर पंचायत की शक्तियों का अध्ययन करें. पंचायत के समग्र विकास पर चिंतन करें.

पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीडीसी ने जतायी नाराजगी
डीडीसी ने जिला परिषद के विभिन्न बैठकों में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की. अगली बैठकों में उपस्थित होने का निर्देश दिया. कहा कि जिला परिषद की बैठकों में लिये गये निर्णयों का अनुपालन भी तय समय सीमा के अंदर संबंधित पदाधिकारी करें, ताकि पंचायत, प्रखंड, जिला व अंतत: राज्य का समग्र विकास हो सके. मौके पर जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद मोहन मिश्रा, जिला मत्स्य पदाधिकारी नव राजन तिर्की, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी आरएन रजक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें