Advertisement
महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी ने लगाया आरोप, कोच व अिधवक्ता ने किया यौन शोषण
बोकारो. जिला की एक महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी के यौन शोषण का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के निर्देश पर घटना की प्राथमिकी शुक्रवार को सेक्टर चार थाना में दर्ज की गयी. महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी जब नौवीं कक्षा में थी. उसी समय से उसके ताइक्वांडो कोच कमलेश ठाकुर व […]
बोकारो. जिला की एक महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी के यौन शोषण का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के निर्देश पर घटना की प्राथमिकी शुक्रवार को सेक्टर चार थाना में दर्ज की गयी. महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी जब नौवीं कक्षा में थी. उसी समय से उसके ताइक्वांडो कोच कमलेश ठाकुर व धनबाद के थाना बैंकमोड़, बीएसएनएल रोड निवासी अधिवक्ता सह ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा उसका लगातार यौन शोषण कर रहे हैं. गत छह वर्ष से खिलाड़ी का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर अधिवक्ता उसका यौन शोषण कर रहा है. पुलिस ने इस संबंध में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
15 वर्ष की उम्र में पहली बार कोच ने किया था दुष्कर्म : महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी के साथ पहली बार उसके कोच ने तब दुष्कर्म किया था, जब उसकी उम्र 15 वर्ष थी और वह नौवीं कक्षा की छात्रा थी. चैंपियनशिप के दौरान कोच ने खिलाड़ी का दुष्कर्म किया था. फिलहाल ताइक्वांडो खिलाड़ी की उम्र 22 वर्ष है और वह बीए पास कर चुकी है. मामला दर्ज कराते हुए महिला खिलाड़ी ने बताया है कि पहली बार जब उसके कोच ने दुष्कर्म किया तो वह इस बात की शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिवक्ता सह ताइक्वांडो महासचिव संजय शर्मा को फोन किया था. अधिवक्ता ने उसे रांची के हरमू में बुलाया.
दुष्कर्म के बाद बनाया अश्लील फोटो : जब वह अधिवक्ता के कार्यालय गयी तो अधिवक्ता ने समोसा व बिस्कुट में नशीला पदार्थ मिला कर खिला दिया. बिस्कुट खाते ही महिला खिलाड़ी कुरसी पर बेहोश हो गयी. जब उसे होश आया तो वह अधिवक्ता के कमरा में पलंग पर थी. उसने खिलाड़ी से दुष्कर्म किया. जब वह रोने लगी तो अधिवक्ता ने उसका अश्लील फोटो दिखाया और फोटो वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने को कहा. इसके बाद लगातार फोटो वायरल करने की धमकी देकर अधिवक्ता ब्लैकमेल करता रहा और घर, कार, रेस्ट हाउस आदि स्थानों पर महिला खिलाड़ी से दुष्कर्म करता रहा. अधिवक्ता ने महिला खिलाड़ी के साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी किया. बोकारो के भी एक निजी स्कूल में कमलेश ठाकुर ने खिलाड़ी से दुष्कर्म किया है.
पद से हटाने की रची गयी है साजिश
धनबाद. अधिवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि इस तरह का आरोप 2015 में भी मुझ पर लगा था, जो जांच में फॉल्स हो गया. ऐसा कराने में रिटायर्ड आइपीएस हरीश कुमार का हाथ है. इस बार झारखंड की लड़की को दिल्ली में केस कराया गया, जो बोकारो तक पहुंचा. मुझे ताइक्वांडों फेडरेशन ऑफ इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद से हटाने की साजिश है. मामले की जांच हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement