चास: चास प्रखंड 20 सूत्री की सोमवार को आयोजित बैठक में नहीं आने पर चास सीओ सहित विभिन्न विभाग के 11 प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन सभी के खिलाफ चास बीडीओ कपिल कुमार ने बोकारो डीसी को पत्र लिख कर सूचित किया है. गौरतलब है कि पूर्व घोषित समय में चास […]
चास: चास प्रखंड 20 सूत्री की सोमवार को आयोजित बैठक में नहीं आने पर चास सीओ सहित विभिन्न विभाग के 11 प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन सभी के खिलाफ चास बीडीओ कपिल कुमार ने बोकारो डीसी को पत्र लिख कर सूचित किया है.
गौरतलब है कि पूर्व घोषित समय में चास प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख सभागार में प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक शुरू हुई. इसमें कुछ अधिकारियों को छोड़ कर अधिकांश विभाग के अधिकारी नहीं आने पर प्रखंड 20 सूत्री कमेटी के सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया. इसके बाद चास बीडीओ श्री कुमार ने बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों के खिलाफ स्पष्टीकरण करने का फैसला लिया गया.
बैठक को महत्व नहीं देते हैं अधिकारी : प्रखंड 20 सूत्री कमेटी अध्यक्ष नाथ महथा ने कहा कि अधिकांश विभाग के अधिकारी बैठक को महत्व नहीं समझते हैं.
इस कारण प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक को लगातार स्थगित करनी पड़ रही है. इन सभी अधिकारियों के खिलाफ शीघ्र राज्य सरकार को लिखा जायेगा. चास बीडीओ को स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष अशोक जगनानी, सदस्य आशुतोष दुबे, शिवराम शेखर आदि मौजूद थे.
इनसे मांगा गया स्पष्टीकरण : चास सीओ, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक अभियंता चास, वन प्रमंडल पदाधिकारी बोकारो, मत्स्य पदाधिकारी चास, चास ग्रामीण सीडीपीओ, चास शहरी सीडीपीओ, भूमि संरक्षण पदाधिकारी चास, एमओ चास ग्रामीण, एमओ बीएसटी, अंचल निरीक्षण चास .