फिल्मडायरेक्टर निखिल अडवानी की ऋषि कपूर,अर्जुन रामपाल,इरफान खान,हुमा कुरैशी,श्रुति हासन स्टारर फिल्म "डी डे" का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया.
फिल्म में ऋषि कपूर के डिफरेंट रोल को देखकर फैंस सरप्राइज रह जाएंगे. इसमें ऋषि ने दाउद इब्राहिम से मिलता-जुलता रोल प्ले किया है. ट्रेलर में ऋषि कपूर दाउद की तरह ही मूंछे रखते हुए नजर आएंगे. एक सीन में कराची बंद कराओ" डायलॉग बोलते हुए दिखेंगे.
फिल्म निर्माता अडवानी का कहना है कि मेरी फिल्म भारत के मोस्ट वांटेड व्यक्ति के बारे में है. फिल्म की कहानी कराची में हुए एक अभियान के बारे में है जिसे भारतीय क्षेत्र में लाया जाता है. फिल्म बनाने का विचार दिमाग में तब आया जब मैं अपने ड्राइवर के साथ बातचीत कर रहा था.
हम लोग ट्रेफिक में फंसे थे और मैं ओसामा बिन लादेन के पकड़े जाने के बारे में पढ़ रहा था. इसके बारे में अपने ड्राइवर को बता रहा था. उसने मेरी तरफ मुड़कर कहा, अगर वे ऎसा कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं. फिल्म को म्यूजिक शंकर-हसन-लॉय की तिकड़ी ने दिया है. फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होगी.