Advertisement
ऑटो-बाइक में टक्कर, चार जख्मी, दो गंभीर
जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 320 पर होटल आर्यन, टाड़मोहनपुर में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसी थाना क्षेत्र के तांतरी दक्षिणी पंचायत के तोताडीह निवासी दो की हालत गंभीर है़ घटना 11 बजे दिन की है़ जानकारी के मुताबिक जैनामोड़ से बोकारो की ओर […]
जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 320 पर होटल आर्यन, टाड़मोहनपुर में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसी थाना क्षेत्र के तांतरी दक्षिणी पंचायत के तोताडीह निवासी दो की हालत गंभीर है़ घटना 11 बजे दिन की है़ जानकारी के मुताबिक जैनामोड़ से बोकारो की ओर जा रहा एक ऑटो (जेएएच09जेड6013) विपरीत दिशा से आ रहे एक हीरो बाइक (जेएच09एए0421) से भिड़ गया.
बाइक पर सवार तोताडीह निवासी 17 वर्षीय युवक बबलू मांझी (पिता मंगल मांझी) व उनका एक अन्य दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हुआ़ वहीं ऑटो पर सवार इसी थाना क्षेत्र के पाथुरिया गांव निवासी एक 10 वर्षीय बच्चा शुभजीत चटर्जी व उसकी मां दीपाली चटर्जी जख्मी हुए हैं. तोताडीह निवासी बबलू मांझी व उनके दोस्त को थाना प्रभारी राधा कुमारी ने तुरंत बीजीएच ले जाकर खुद भरती करवाया. अन्य दो जख्मी ऑटो पर सवार पाथुरिया के मां बेटा को जैनामोड़ के अस्पताल में भरती कराया.
बालीडीह. रेलवे कॉलोनी स्टेशन रोड तीन तल्ला के समीप शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे स्टेशन की ओर से आ रही बाइक संख्या जेएच 09 डब्लू 9385 को टक्कर मारते हुए एक ऑटो (जेएच 09वाइ 8527) सड़क से करीब दस फुट नीचे खेत में उतर गया. बाइक चालक देवाजंग धर के सिर में गहरी चोट आयी है. उसका प्राथमिक उपचार कर को बीजीएच रेफर कर दिया गया. श्री धर इलेक्ट्रिक लोको शेड में जूनियर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं. घटना के बाद चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. बताया जाता है कि ऑटो में तीन लोग थे, जो काफी रफ्तार से स्टेशन की ओर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही बालीडीह पुलिस मौके पर पहुंच कर ऑटो को खेत से बारह निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement