बोकारो: झारखंड प्रहरी की ओर से नया मोड़ में अनिश्चितकालीन अनशन कार्यक्रम सोमवार को समाप्त हो गया. दीपक वर्मा को जूस पिला कर अनशन खत्म कराया गया.
अनुमंडल पदाधिकारी चास, सिटी मजिस्ट्रेट बोकारो व सिटी आरक्षी उपाधीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा : तीन सूत्री मांगों पर उचित व सार्थक कार्रवाई की जायेगी. आश्वासन के बाद प्रहरी के संयोजक दीपक वर्मा ने अनशन को खत्म किया.
मौके पर डॉ जयदेव शर्मा, लक्ष्मी नारायण यादव, अन्नत सिंह, विंदेश्वर प्रसाद वर्मा, अखिलेश ओझा, भोज बहादुर थापा, पप्पू यादव, सरोज शर्मा, जनक, जंग बहादुर चौरसिया, शंभु नाथ तिवारी, विद्या भूषण, जामवंत, सद्दाम यादव, जय कुमार मुंडा, रूपेश पांडेय आदि उपस्थित थे.